भारतीय टीम ने जीत की तरफ बढाए कदम तो सचिन और हरभजन समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने इस अंदाज में बढाया उत्साह 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड में खेला जा रहा है. यह टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर चल रहा है. कभी यह मैच भारत की तरफ जता है तो कभी दक्षिण अफ्रीका की तरफ. एक बार फिर भारत ने इस मैच में बढ़त बनाई हुई है.

भारतीय गेंदबाजों ने विकेट निकाले, तो टकटकी लगाए बैठे लाखों प्रसंसकों को भारत की जीत नजर आने लगी. यही नहीं तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने भी टीम का हौसला बढाया है.

Advertisment
Advertisment

क्या है मैच की स्थिति-

भारतीय टीम ने जीत की तरफ बढाए कदम तो सचिन और हरभजन समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने इस अंदाज में बढाया उत्साह 2

केपटाउन टेस्‍ट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला हो रहा है. हार्दिक पंड्या (93) की पारी और भुवनेश्‍वर कुमार (24) के साथ आठवें विकेट के लिए उनकी हुई 99 रन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन ‘लड़खड़ाते हुए’ पहली पारी में 209 रन बनाने में सफल रही. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 77 रन की बढ़त हासिल हुई.

दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी का स्‍कोर दो विकेट खोकर 65 रन था.हाशिम अमला 4 और नाइट वॉचमैन कागिसो रबाडा 2 रन बनाकर नाबाद थे. टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल कल बारिश की भेंट चढ़ गया था. केपटाउन में लगातार बारिश के कारण तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

Advertisment
Advertisment

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 41 ओवर में 130 रन बनाकर ढेर हो गयी. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट अपने नाम किए.

खिलाड़ियों ने कहा बढ़े चलो टीम इंडिया-

भारतीय टीम का गजब का प्रदर्शन देख कई दिग्गज खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने भारत का बढ़ चढ़ कर समर्थन किया. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा, शाबास टीम इंडिया..मैच पूरी तरह से खुला है.

स्विंग के सुलतान रहे इरफान पठान ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा विकेट गिर रहे हैं, बल्लेबाज खुद को लगातार जूझते हुए नजर आ रहे हैं. यह भारत के लिहाज से बहुत अच्छा है. ऐसे ही खेलो.

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा..बढ़े चलो..हम यह मैच जीत सकते हैं. गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...