India lost 3 consecutive matches because of Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया जहाँ कंगारू टीम ने पहले टी20 मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल की। यहां पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भुवनेश्वर प्रेम एक बार फिर देखने को मिला, जिसकी वजह से टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत को पिछले तीन मैचों में भुवनेश्वर की वजह से हार मिली है।

बता दें कि इस मैच (IND vs AUS) में कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम इंडिया ने केएल राहुल, हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम कैमरन ग्रीन की अर्धशतकीय पारी और मैथ्यू वेड की शानदार पारी के दम पर 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के भुवनेश्वर कुमार का 19 वां ओवर

IND vs AUS Bhuvneshwar Kumar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) के मुकाबले में कंगारू टीम को आखिरी के दो ओवरों में 18 रन की दरकार थी। इसके बाद आखिरी ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से कराने का फैसला किया क्योंकि 18वें ओवर में हर्षल पटेल ने 22 रन लुटा दिए थे लेकिन यहाँ पर भुवि ने निराश ही किया और 19वें ओवर में 16 रन लुटा दिए। नतीजा यह हुआ कि मैच भारत के हाथ से पूरी तरह से फिसल गया, जिसकी कीमत टीम इंडिया को हार के साथ गंवाकर चुकानी पड़ी।

एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ भुवी का 19 वां ओवर

Bhuvneshwar Kumar

एशिया कप 2022 के सुपर 4 में जब टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका से हुई थी तब आखिरी के दो ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। कप्तान रोहित ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को 19 वें ओवर में एक बार फिर गेंद थमाई लेकिन उन्होंने दो चौके समेत 14 रन लुटा दिए। श्रीलंका के खिलाफ भुवी ने 19 वें ओवर में 1, 1, 1 (वाइड), 1 (वाइड), 4, 4, 1, 1 रन लुटाए थे। वहीं, उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भुवी का 19 वां ओवर

 Bhuvneshwar Kumar

एशिया कप 2022 के सुपर 4 में जब टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई थी तब आखिरी के दो ओवरों में पाक टीम को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। फिर 19 वें ओवर में गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आए। और उन्होंने 19 रन लुटा दिए। इसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं। इसी ओवर ने पाकिस्तान की जीत की राह आसान कर दी। पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर ने 1 (वाइड), 1, 6, 1 (वाइड), 1, 4, 1, 4 रन दिए। वहीं, उस मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 40 रन देकर 1 विकेट चटकाया।