दूसरे टी20 मैच में 7.3 ओवर में शिखर धवन की इस गलती से भारत को गंवाना पड़ा जीता हुआ मैच 1
India's cricket captain Shikhar Dhawan (R) chats with Umpire Prageeth Rambukwella (C) during the second international Twenty20 cricket match between Sri Lanka and India at the R.Premadasa Stadium in Colombo on July 28, 2021. (Photo by Ishara S. KODIKARA / AFP) (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के दौरे पर अपनी बी टीम के साथ जबरदस्त शुरुआत की थी। भारत ने मेजबान श्रीलंका को शिखर धवन की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज में आसानी के साथ 2-1 से हरा दिया। इसके बाद भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन भारत को पहले टी20 मैच में हार के बाद दूसरा मैच गंवाना पड़ा है।

शिखर धवन की छोटी चूक बनी टीम की हार का कारण

कोलंबो में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को अपने अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरना पड़ा। लेकिन इस टीम के साथ भी भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन साधारण प्रदर्शन के साथ ही टीम की कुछ गलतियां टीम को ले डूबी।

Advertisment
Advertisment

दूसरे टी20 मैच में 7.3 ओवर में शिखर धवन की इस गलती से भारत को गंवाना पड़ा जीता हुआ मैच 2

श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से मात देने के साथ ही सीरीज के तीसरे मैच में रोमांच पैदा कर दिया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने एक ऐसी चूक की जो टीम को हार के रूप में चुकानी पड़ी।

संजू सैमसन के कहने पर धवन ने नहीं लिया डीआरएस

वैसे तो भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन का स्कोर ही खड़ा किया था। लेकिन यहां से टीम को श्रीलंकाई बल्लेबाजी कमजोरी के कारण जीत के लिए देखा जा रहा था। श्रीलंका ने 39 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे, लेकिन मिनोद भानुका क्रीज पर जमे हुए थे, जो अच्छा खेल रहे थे।

Shikhar Dhawan

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की पारी का 8वां ओवर कुलदीप यादव ने लिया जिसकी दूसरी ही गेंद पर मिनोद भानुका को एलबीडबल्यू आउट कर दिया, पैड पर गेंद लगने पर जोरदार अपील होने के बाद अंपायर ने मिनोद  को आउट नहीं दिया, लेकिन धवन ने संजू सैमसन के कहने पर कुलदीप यादव की अपील को अनसुना कर दिया और डीआरएस नहीं लिया बाद में मिनोद ने 31 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में लाकर पहुंचा दिया और यही भारत के हार की वजह बना।

मिनोद रिप्ले में लग रहे थे साफ आउट

भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन का वो डीआरएस नहीं लेना भारतीय टीम को काफी भारी पड़ गया, मिनोद की उस पारी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आत्मविश्वास दिला दिया तो वहीं लगभग डेढ़ साल बाद टी20 खेलने उतरे कुलदीप यादव के आत्मविश्वास को गिरा दिया, कुलदीप ने उसके बाद 2 ओवर तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अंतिम ओवर में उन्होंने 15 रन लुटा दी और यहीं से मैच श्रीलंका के पाले में चला गया।

दूसरे टी20 मैच में 7.3 ओवर में शिखर धवन की इस गलती से भारत को गंवाना पड़ा जीता हुआ मैच 3

धवन का डीआरएस ना लेना गलती इसलिए माना जा सकता है कि श्रीलंका को इस मैच को जीतने के लिए अंतिम ओवर तक जाना पड़ा और साथ ही 6 विकेट भी खोने पड़े। अगर मिनोद आउट हो जाते तो भारत इसके बाद इसी लय को बरकरार रखते हुए एक और विकेट तभी निकाल सकती थी, जिसके बाद वापसी पूरी तरह से हो जाती।