पाक बोर्ड ने बीसीसीआई को दी धमकी, कि 70 मिलियन के मुआवजे की मांग 1

पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्षों को क्रिकेट में सबसे ज्यादा देखा गया है. जैसे ही दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव का मतलब है कि दोनों के बीच मैच कम हो जाते है . 

पकिस्तान खेलने के लिए हैं उतावला 

Advertisment
Advertisment

जबकि दोनों बोर्डों ने एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुकता व्यक्त की है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जोर देकर कहा है कि वे अभी तक अपनी सरकार इसबारे में सहमति नही पा सके हैं . ऐसे में वो कोई भी सीरीज नही खेल सकते हैं । हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब जोर देकर सीरीज की मांग कर रहा हैं. बोर्ड को लग रहा है कि बीसीसीआई दो बोर्डों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू पर काम नही कर रहा हैं .  जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान अगले साल द्विपक्षीय सीरीज़ में भारत की मेजबानी करेगा।

 हम क़ानूनी लड़ाई के लिए हैं तैयार 

 पीसीबी के कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने जोर देकर कहा कि ”ये समझौता हमारी आपसी सहमति से  था. हम ने अपने वकीलों से बात की हैं. उन्होंने हमे सलाह दी हैं अगर बीसीसीआई सीरीज का आयोजन नही करती  हैं तो हम उनके खिलाफ क़ानूनी लड़ाई लड़ सकते हैं. हम ये क़ानूनी लड़ाई जीत सकते हैं.”

उन्होंने ने आगे कहा कि ”हालांकि, बोर्ड तुरंत कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा। बीसीसीआई के साथ हमने दो बैठकें की हैं। हम एक तीसरी बैठक भी करेंगे  जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) शामिल होंगा । यदि वे हमें खेलने के लिए सहमत हैं तो यह अच्छा है, अन्यथा हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।” गौतम गंभीर ने विश्वकप 2011 के फाइनल मैच को लेकर साझा किया एक खास पल, बताया वीरू के आउट होने के बाद कैसे बदल गये थे मैच के हालत

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई को करना होगा भुगतान 

उन्होंने ने आगे कहा कि  ”पीसीबी को बीसीसीआई द्वारा भारी मुआवजा दिया जाएगा यदि वे अपने समझौते पर पीछे हटते हैं । उन्हें हमें $ 70 मिलियन का भुगतान करना होगा।”

बिग थ्री को लेकर बोर्ड पाने पुराने रुख पर कायम हैं 

सेठी  र्तमान अध्यक्ष शाहिर खान के पद से हटने के बाद पीसीबी अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने की उम्मीदवारी में सबसे आगे हैं . इस मुद्दे पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ”पीसीबी के बिग थ्री का विरोध करने का अपना रुख बदलेगा ।” किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह न केवल अध्यक्ष का ही रुख है बल्कि सभी पीसीबी का है और वर्तमान पीसीबी अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो जाने पर यह परिवर्तित नहीं होगा. 

यदि सेठी के दावे सही साबित हो जाते हैं, तो बीसीसीआई  अपने पैसे से पीसीबी के खजाने को भर देगा. 

बीसीसीआई ने नही दिया अभी तक कोई भी जवाब 

बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई जवाब नही आया हैं. इससे पहले बीसीसीआई ने सीरीज को लेकर कहा था कि उन्हें कोई भी मुवाअजा देने के लिए बाध्य नही कर सकता हैं.