भारतीय टीम को कोहली के बिना जिम्मेदारी उठाना सीखना होगा: लोकेश राहुल 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला इस समय अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में 300 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मेजबान भारतीय टीम ने भी अभी तक अपनी पहली पारी में शानदार खेल दिखाया हैं. हैमिल्टन वनडे : न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम की , रॉस टेलर ने रिकार्ड्स, युवराज सिंह को पछाड़ हासिल किया उनका स्थान

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा हैं. जहाँ खेले दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और टेस्ट सीरीज में एक और अर्द्धशतक लगा दिया.

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हैं, कि लोकेश राहुल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के हर एक मैच में अर्द्धशतक बनाया हैं. दूसरे दिन के खेल के बाद मीडिया से बात करते हुए लोकेश राहुल ने चोट के चलते धर्मशाला टेस्ट मैच से बाहर बैठे टीम के मुख्य कप्तान विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, कि ”विराट कोहली हमारी टीम में किसी भी बड़े उदाहरण से कम नहीं हैं. विराट से हर समय कुछ ना कुछ सीखने को मिलता हैं. अब जब हम सभी जानते हैं, कि विराट चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं, तो हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों मकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी हैं.” हरभजन सिंह ने की आशीष नेहरा की प्रशंसा, चैंपियंस ट्राफी में कर सकते है कोहली की जगह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

केएल. राहुल ने आगे कहा, कि

”दूसरे दिन के पहले सत्र में जोश हेज़लवुड और पेट कमिंस ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की. मेरे हिसाब से यह मेरे करियर का सबसे कठिन स्पेल में से एक था.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.