मुरली विजय ने खोला राज बताया क्यों नहीं खेला किंग्स XI पंजाब से इस साल आईपीएल का कोई भी मैच 1
Indian cricketer Murali Vijay gestures during a net practice session at the National Cricket Club (NCC) in Colombo on August 4, 2015. India will play three Test Series in Sri Lanka from August 12 - September 1 with the first Test between India and Sri Lanka to be played from August 12 at the Galle International Cricket Stadium in Galle. AFP PHOTO/ Ishara S. KODIKARA (Photo credit should read Ishara S.KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पिछले काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, मुरली विजय भारतीय टीम के टेस्ट मैचों में सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। मुरली विजय को इसी साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कलाई में चोट लग गई थी, जिसके बाद से मुरली विजय क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। मुरली विजय अपनी चोट के कारण आईपीएल के दसवें सीजन से भी अपना नाम वापस ले लिया था।

मुरली विजय ने खोला राज बताया क्यों नहीं खेला किंग्स XI पंजाब से इस साल आईपीएल का कोई भी मैच 2
PC: GETTY IMAGES

देश के लिए खेलना है सबसे महत्वपूर्ण

Advertisment
Advertisment

विजय आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होनें अपनी चोट से उबरने के लिए आईपीएल में खेलना मुनासिफ नहीं समझा। चोट से उबर कर एक बार फिर से मुरली बिजय वापसी को तैयार हैं। मुरली विजय ने अपनी चोट और क्रिकेट के मैदान से दूसर रहना और जबरदस्त पैसों की लीग आईपीएल में नहीं खेलने को लेकर पहली बार खुलकर बोले। मुरली विजय ने इसको लेकर माना कि देश के लिए खेलना ही सबसे पहली प्राभमिकता होती है। खतरे में मुरली विजय की भारतीय टीम में जगह, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने सुझाया इस युवा खिलाड़ी का नाम

मुरली विजय ने खोला राज बताया क्यों नहीं खेला किंग्स XI पंजाब से इस साल आईपीएल का कोई भी मैच 3
PC: GETTY IMAGES

मुझे देश के लिए खेलने में मिलती है संतुष्टी

मुरली विजय  अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि “पैसा महत्वपूर्ण है लेकिन पैसा ही सबकुछ नही होता है। आपको खुद के साथ ईमानदार होना चाहिए। देश की सेवा के लिए अपने हाथों को कठिन समय में सबसे पहले उठाने चाहिए। भारत का प्रतिनिधित्व करने से ज्यादा संतोष मुझे और किसी भी चीज में नहीं मिलता है। मैं गर्व के सातथ देश के लिए खेलना चाहता हूं। सबसे ऊपर देश आता है। मेरी इस चोट के दर्द ने ही मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देश के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया।”

मुरली विजय ने खोला राज बताया क्यों नहीं खेला किंग्स XI पंजाब से इस साल आईपीएल का कोई भी मैच 4
PC: GETTY IMAGES

आईपीएल के कारण नहीं छोड़ सकता था श्रीलंका दौरा

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही मुरली विजय को उनके ऑपरेशन कराने के विकल्प को लेकर सवाल किया गया जिसको लेकर विजय ने कहा कि “वास्तव में नहीं। ऑपरेशन के कुछ महीनों तक तो मैं क्रिकेट के रोड से बहुत ही दूर रहा। मैं आईपीएल के कारण कभी भी ऐसा नहीं सोच सकता था कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को छोड़ दूं। मुझे टेस्ट खेलने सबसे ज्यादा सुकून देता है।  खासकर तब जब आप विदेश की कठिन परिस्थितियों में खेल रहे हो तो आप दबाव में कैसा करते हो ये सबसे बड़ी चीज होती है।”वीडियो : राहुल द्रविड़ को दोबारा भारतीय टीम का कोच बनाये जाने पर साथी खिलाड़ी ने कह दी ये बड़ी

मुरली विजय ने खोला राज बताया क्यों नहीं खेला किंग्स XI पंजाब से इस साल आईपीएल का कोई भी मैच 5
PC: GETTY IMAGES