भारत में टी-20 और वनडे विश्व कप खेलने को तैयार है पाकिस्तान, आईसीसी के सामने रखी ये शर्त 1

भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह से राजनीतिक रिश्तें हैं और जैसा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव की स्थिति पिछले कई सालों से बनी हुई है उसे देखते हुए दोनों ही देशों के क्रिकेट रिश्तों को भी बहाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साल 2012 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है भारत में खेलने के लिए वीजा को लेकर लिखित आश्वासन

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज तो नहीं खेली गई है, तो साथ ही अब तो आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा मिलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

भारत में टी-20 और वनडे विश्व कप खेलने को तैयार है पाकिस्तान, आईसीसी के सामने रखी ये शर्त 2

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तें अच्छे ना होने के कारण फिलहाल के लिए किसी पाकिस्तानी को भारत का वीजा नहीं मिल पा रहा है, तो वहीं अगले साल भारत में आईसीसी टी20 विश्व कप होना है तो 2023 में वनडे विश्व कप का आयोजन होगा।

पीसीबी चाहता है बीसीसीआई, भारत में खेलने के लिए दे वीजा संबंधि लिखित आश्वासन

ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई से वीजा संबंधी लिखित आश्वासन चाहता है। पीसीबी ने ये मांग आईसीसी से की है कि वो बीसीसीआई से वीजा को लेकर भरोसा दिलाए।

भारत में टी-20 और वनडे विश्व कप खेलने को तैयार है पाकिस्तान, आईसीसी के सामने रखी ये शर्त 3
BCCI

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले को लेकर कहा कि “हम इस तथ्य को भी देख रहे हैं कि भारत में 2021 और 2023 में आईसीसी विश्व कप की मेजबानी की जानी है। और हमने पहले ही आईसीसी से कहा है कि हमें बीसीसीआई लिखित आश्वासन दिलाए कि हमें वीजा हासिल करने में और भारत में खेलने की मंजूरी के संबंध में किसी समस्या का सामना नहीं होगा।”

Advertisment
Advertisment

पीसीबी अभी करना चाहता है ये फाइनल कि 2021 में टी20 विश्व कप कहा होगा आयोजित

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से कहा गया कि वो बीसीसीआई को कहे कि वो अगले महीनों में अपनी सरकार से आश्वासन हासिल कर लें। साथ ही ये भी पुष्टि की कि आईसीसी कार्यकारी बोर्ड अपनी अगली बैठक में फैसला करेगा कि अगले विश्व टी20 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा या भारत।

भारत में टी-20 और वनडे विश्व कप खेलने को तैयार है पाकिस्तान, आईसीसी के सामने रखी ये शर्त 4

वसीम खान ने साथ ही आगे कहा कि

“सबसे बड़ा सवाल है कि जब 2021 में विश्व टी20 आयोजित किया जाएगा तो इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जाएगी या फिर भारत इसकी मेजबानी करेगा। क्योंकि भारत के पास पहले ही 2021 में विश्व टी20 की मेजबानी के अधिकार हैं।”