सिडनी टेस्ट का प्लेइंग इलेवन देखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर उठते हैं ये 3 बड़े सवाल 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हर हाल में जीत हासिल करना है। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम अपने मजबूत इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव हुए, टीम में मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में इंट्री हुई है। वहीं चोटिल उमेश की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। बाकी 9 खिलाड़ी वही हैं जो पिछले मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। हालांकि टीम में कुछ ऐसे फैसले लिए गए जो समझ के परे हैं।

मयंक को किया गया टीम से बाहर

भारतीय टीम

तीसरे टेस्ट मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल को शामिल नहीं किया गया है, मयंक की जगह रोहित शर्मा को टीम में वापसी करने का मौका दिया गया है। हालांकि मयंक  के बाहर करने का फैसला समझ से परे है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को देखते हुए बात करें तो टीम इंडिया को मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर देखना चाहिए।

मयंक अग्रवाल आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहें थे। शायद इसी वजह से भारतीय टीम ने उन्हे सिडनी टेस्ट में तवज्जो नहीं दी। हालांकि 2 मैच में किसी खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन करने के बाद उसको प्लेइंग इलेवन से बाहर करना एक अनोखा फैसला जैसा है।

Advertisment
Advertisment

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.