केपटाउन में बारिश के बाद भी टीम इंडिया ने निकाला अभ्यास करने का एक नायाब तरीका, कुछ इस अंदाज में कर रही हैं टीम अभ्यास 1

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में पहुंच चुकी है. भारत को 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेलना है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी.

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किन्ही भी हालातों का सामने करने के लिए समय से पहले केप टाउन तो पहुंच गयी है, जहां वह 5 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले खुद को तैयार करने के लिए वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट क्लब में जम कर अभ्यास कर रही है. यह मैदान गैरी किर्सटन ओवल के बगल में ही स्थित है.

Advertisment
Advertisment

यहां पर wpcc के मैदान के कर्मचारियों ने तीन विकेट तैयार किये हैं. इन पिचों में खूब घास देखी जा सकती है. लेकिन भारतीय टीम के अभ्यास में बारिश खलल डाल रही है. इसके बावजूद विराट कोहली की सेना हार मानने को तैयार नहीं है. टीम की कुछ फोटो वायरल हुई हैं, जिसमे टीम जी तोड़ मेहनत करती हुई नजर आ रही है.

बारिश बनी काल, तो टीम ने इस तरह किया अभ्यास-

https://www.instagram.com/p/BdXEOZjjT6c/

https://www.instagram.com/p/BdXLTi_Dbml/

Advertisment
Advertisment

https://www.instagram.com/p/BdXH5QiD2oL/

https://www.instagram.com/p/BdW_lKujZwC/

भारतीय टीम हरी घास में जम कर अभ्यास कर रही है, लकिन बारिश ने बीच में खलल डाली तो टीम ने टेंट के अंदर अभ्यास करने का फैसला किया. चेतेश्वर पूजारा फुटबॉल खेलते हुए दिखे, तो मुरली विजय भी अभ्यास के खेल को बारीकी से निहारते हुए नजर आ रहे हैं.

शिखर धवन हुए बाहर 

केपटाउन में बारिश के बाद भी टीम इंडिया ने निकाला अभ्यास करने का एक नायाब तरीका, कुछ इस अंदाज में कर रही हैं टीम अभ्यास 2

पहले टेस्ट मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले शिखर धवन चोटिल हो चुके हैं. वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आयेगे. शिखर धवन के बाहर होने पर मुरली विजय के साथ केएल राहुल टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. मुरली विजय ने शानदार तरीके से क्रिकेट में लम्बे अंतराल के बाद वापसी की है. उन्होंने श्री लंका के खिलाफ 2 टेस्ट में 97 की औसत से 292 रन बनाए हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...