Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! 1

एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले के दूसरे दिन 23 सितंबर को भारत की टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। सुपर-4 के पहले मैच में जहाँ भारत ने बांग्लादेश पर 7 विकेट की आसान जीत दर्ज की वहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इससे पहले दोनों ही टीमें ग्रुप मुकाबले में भी एक-दूसरे के सामने थी और वहां भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सभी के मन में चल रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवेन के साथ उतरेगी।

बिना बदलाव के उतरना चाहेगी टीम इंडिया

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ उसी प्लेइंग इलेवेन के साथ उतरना चाहेगी जो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेले थे। उस मैच में भारतीय गेंदबाजी ने बांग्लादेश टीम को सिर्फ 173 रनों पर रोक दिया था।

इससे पहले पाकिस्तान की टीम भी भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ 164 रनों पर पवेलियन लौट गए थे। यही वजह है कि भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

राहुल और पांडे को करना पड़ेगा इंतजार

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! 3

भारतीय टीम के दो युवा बल्लेबाज केएल राहुल और मनीष पांडे को अभी तक एशिया कप में के भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। पांडे ने जहाँ इंडिया ए के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी वहीं राहुल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में 149 रनों की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

वर्तमान समय में मध्यक्रम के दोनों बल्लेबाज अम्बाती रायडू और दिनेश कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रायडू बांग्लादेश के खिलाफ जरुर जल्दी आउट हो गए थे लेकिन एक पारी की जगह से टीम विनिंग कॉम्बिनेशन खराब नहीं करना चाहेगी।

तीन स्पिनरों के साथ ही उतरेगी टीम

प्लेइंग इलेवेन

भारतीय स्पिनरों ने अभी तक एशिया कप में काफी प्रभावित किया है। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी टीम तीन प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल और रविन्द्र जडेजा के साथ ही उतरना चाहेगी। पाक टीम भले ही स्पिन को अच्छा खेलती हो लेकिन तीनों ही स्पिनरों के गेंदबाजी का तरीका अलग है और टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात है।

पाकिस्तान के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवेन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल