IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबले बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था वहीं भारतीय टीम ने दूसरे मैच को 36 रनों से जीत लिया। इस मैच को अपने नाम करने वाली टीम सीरीज जीत लेगी। दूसरे मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाज और फील्डरों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।

बैंगलोर में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम:

रोहित शर्मा

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 2

Advertisment
Advertisment

टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि, मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह अगले मैच में खेलेंगे। रोहत दूसरे मैच में शुरुआत मिलने के बाद आउट हुए थे। इस मैच में वह टीम के लिए बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतर सकते हैं।

शिखर धवन

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 3

शिखर धवन ने फॉर्म में वापसी कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टीृ-20 में अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले दोनों मैचों में अर्धशतक बनाया। बैंगलोर में वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। राजकोट में वह 4 रनों से शतक बनाने से चूक गए थे।

विराट कोहली (कप्तान)

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 4

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बैंगलोर आईपीएल में घरेलू टीम है और उन्होंने इस मैदान पर कई यादगार पारियां खेली हैं। सीरीज के पहले दोनों मैचों में एडम जम्पा की गेंद पर आउट होने के बाद वह इस मुकाबले में उनके खिलाफ सचेत रहना चाहेंगे।

श्रेयस अय्यर

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 5

विश्व कप के बाद खेले 4 पारियों में लगातार 4 अर्धशतक बनाने वाले अय्यर पिछली 3 पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर वह अपनी लय वापस पाना चाहेंगे। पहले मैच में वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए थे, वहीं दूसरे मैच में जम्पा का शिकार बने।

केएल राहुल (विकेटकीपर)

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 6

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंच चोटिल होने की वजह से दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे। उसमें केएल राहुल ने बल्ले के साथ ही विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से इस मुकाबले में भी उनपर ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रह सकती है। इसके साथ ही वह फिनिशर भी होंगे।

मनीष पांडे

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 7

मनीष पांडे के एशिया कप 2018 के बाद पहली बार भारत के लिए वनडे खेलने का मौका मिला था। वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फील्डिंग में कमाल किया। भारतीय टीम उन्हें एक और मौका देना चाहेगी। बैंगलोर उनका घरेलू मैदान है और यहां उनका प्रदर्शन भी शानदार रहता है।

रविंद्र जडेजा

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 8

रविंद्र जडेजा को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से लगातार खेलने का मौका मिल रहा है और उनका प्रदर्शन भी ठीकठाक रहा है। उन्होंने बल्ले से नीचे अहम योगदान दिया है वहीं राजकोट में उन्होंने 2 बड़े विकेट भी लिए थे। हालांकि, उनकी गेंदबाजी में निरंतरता की कमी रही है।

कुलदीप यादव

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 9

कुलदीप यादव ने राजकोट वनडे के एक ही ओवर में स्टीवन स्मिथ और एलेक्स कैरी को आउट कर भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया। इसी वजह से उन्हें अहम खिलाड़ी माना जाता है। हालांकि, अभी भी उन्हें युजवेंद्र चहल के साथ खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

मोहम्मद शमी

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 10

मोहम्मद शमी ने पिछल मैच में 3 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया था। हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी में 77 रन दे दिए थे। स्पेल के अंतिम ओवर में गेंदबाजों ने उन्हें 19 रन जड़ दिए थे। बैंगलोर के बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट पर उनसे सधी हुई गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी।

नवदीप सैनी

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 11

नवदीप सैनी ने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है। दूसरे मैच में भी उन्होंने कई यॉर्कर मारे और बल्लेबाजों को अपनी गति से परेशान किया। हालांकि, वह कुछ खराब गेंद डालते हैं और इसपर बल्लेबाज रन बना लेते हैं। सैनी को बेहतर गेंदबाज बनने के लिए इसपर काम करने की जरुरत है।

जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS, तीसरा वनडे: चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है मैच 12

राजकोट वनडे में दोनों टीमों के किसी गेंदबाज ने 5 से कम की इकॉनमी से रन नहीं दिया वही बुमराह ने 9.1 ओवर में सिर्फ 32 रन दिए। इसमें दो मेडेन ओवर भी शामिल थे। चोट से वापसी के बाद वह लय में नहीं दिख रहे थे लेकिन अब लय पानी शुरु कर दी है। बैंगलोर के बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर टीम को उनसे बड़ी उम्मीद रहने वाली है।