INDvWI: वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और फिर 3 वनडे मैच खेले जायेंगे। पहला वनडे 15 दिसंबर को चेन्नई, दूसरा 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम और तीसरे 22 दिसंबर को कटक में खेला जायेगा। इस सीरीज के लिए 21 नवंबर को भारतीय टीम घोषित की जाएगी।

उससे पहले हम आपको संभावित भारतीय टीम के बारे में बताते हैं।

Advertisment
Advertisment

सलामी बल्लेबाज

INDvWI: वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम 2

उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। टीम के पास पहले से शिखर धवन और केएल राहुल का विकल्प मौजूद है। राहुल ने विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है।

शिखर धवन

केएल राहुल

मयंक अग्रवाल

Advertisment
Advertisment

मध्यक्रम

INDvWI: वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम 3

भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी समय बाद बेहतर दिख रहा है। रोहित शर्मा आराम लेते हैं तो विराट कोहली का खेलना तय है। श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। मनीष पांडे को मौका नहीं मिला है लेकिन घरेलू प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह तय दिख रही है।

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

मनीष पांडे

विकेटकीपर

INDvWI: वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम 4

12 वनडे में 23 की औसत से 229 रन बनाने वाले ऋषभ पन्त की टीम से छुट्टी हो सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी बल्ले और कीपिंग में फ्लॉप रहे थे। उनकी टीम विजय हजारे ट्रॉफी ममे दोहरा शतक बनाने वाले संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल सकता है।

संजू सैमसन

ऑलराउंडर

INDvWI: वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम 5

हार्दिक पांड्या अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से टीम में जगह बनती नहीं दिख रही। ऐसे में केदार जाधव और रविन्द्र जडेजा के साथ टीम जा सकती है। विश्व कप के बाद से जडेजा बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और केदार जाधव का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन अच्छा रहा था।

केदार जाधव

रविन्द्र जडेजा

स्पिनर

INDvWI: वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम 6

टी-20 क्रिकेट में भले ही भारतीय चयनकर्ता युवाओं को आजमा रहे हो लेकिन वनडे में ऐसा नहीं है। कुलदीप यादव एयर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिलना पक्का दिख रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कई सालों से भारत के लिए लगातार बेहतरीन गेंदबाजी की है।

कुलदीप यादव

युजवेंद्र चहल

तेज गेंदबाज

INDvWI: वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम 7

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार अभी भी चोट से जूझ रहे हैं। इसी वजह से मोहम्मद शमी के अलावा टीम में युवा गेंदबाज हो होंगे। दीपक चाहर को टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में जगह मिल सकती है। वहीं खलील अहमद और नवदीप सैनी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

मोहम्मद शमी

दीपक चाहर

खलील अहमद

नवदीप सैनी