इंडिया ग्रीन के बड़े स्कोर के जवाब में इंडिया रेड ने भी किया शानदार प्रदर्शन, करुण नायर फिर चमके 1

भारतीय टीम का घरेलु क्रिकेट बहुत ही मजबूत है. जिसके कारण अब भारतीय टीम में भी उसका असर देखा जा रहा है. घरेलू क्रिकेट में इस समय दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. जहाँ पर आखिरी लीग मैच इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच खेला जा रहा है. इस मैच का आज दूसरा दिन का खेल खत्म हो गया है. इंडिया रेड की टीम मजबूत स्थिति में पहुँच गयी है.

इंडिया ग्रीन में बनाया बड़ा स्कोर

इंडिया ग्रीन

Advertisment
Advertisment

पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंडिया ग्रीन की टीम ने 4 विकेट गँवा कर 308 रन थे. मैदान पर प्रियम गर्ग 30 रन और अक्षय वाडकर 5 रन बना कर खेल रहे थे. आज प्रियम गर्ग 53 रन बना कर पवेलियन लौट गये तो वाडकर ने 44 रन बनाए. जिसके कारण इंडिया ग्रीन ने पहली पारी खत्म होने पर 440 रन बनाए.

जिसमें अक्षत रेड्डी के 146 रन और सिद्दार्थ लाड के 64 रन भी शामिल हैं. इंडिया रेड के लिए अक्षय वखरे ने 5 विकेट और आवेश खान, संदीप वारियर ने 2-2 विकेट चटकाए. जिसके बाद इंडिया रेड की बल्लेबाजी आई. रेड की टीम की बल्लेबाजों ने पिछले मैच में भी बहुत अच्छा खेला था.

करुण नायर ने एक बार फिर बड़े स्कोर की तरफ बढे

इंडिया ग्रीन के बड़े स्कोर के जवाब में इंडिया रेड ने भी किया शानदार प्रदर्शन, करुण नायर फिर चमके 2

पिछले मैच में इंडिया ब्लू के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर ने इस मैच में भी अपनी टीम के लिए मोर्चा संभाल लिया है. अपनी पहली पारी में कप्तान प्रियांक पांचाल ने 31 रन बनाए. अभिमन्यु ईश्वरन को 3 रन के स्कोर पर रिटायर होना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

मैदान पर दिन का खेल खत्म होने के समय इंडिया रेड के लिए करुण नायर 77 रन और महिपाल लोमरोर 22 रन बना कर मैदान पर टिके हुए हैं. अभी रेड के लिए श्रीकर भरत को बल्लेबाजी के लिए आना बाकि है. इंडिया रेड की टीम ने अभी तक 2 विकेट गँवा कर 140 रन बना लिए हैं.

जीत से कम कुछ नहीं चाहिए इंडिया ग्रीन की टीम को

इंडिया ग्रीन

 

प्रियांक पांचाल की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जबकि फैज़ फजल की टीम को यदि फाइनल मैच खेलना है तो उन्हें जीत दर्ज करनी पड़ेगी. या पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करनी होगी. जोकि बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है. कल ग्रीन के गेंदबाजो को जल्दी ही करुण नायर को पवेलियन भेजना होगा.

इंडिया ग्रीन के बड़े स्कोर के जवाब में इंडिया रेड ने भी किया शानदार प्रदर्शन, करुण नायर फिर चमके 3

इंडिया ग्रीन के बड़े स्कोर के जवाब में इंडिया रेड ने भी किया शानदार प्रदर्शन, करुण नायर फिर चमके 4
scoreborad credit cricbuzz