कोहली या धोनी से नहीं बल्कि इस बार इन से खौफ खा रहा है पाकिस्तान 1

कल 4 जून की रात को कही जोरो शोरो से जश्न मनाया जायेगा. तो कही हजारो टीवीयों को तोड़ा जायेगा. और ये जश्न मानाने और टीवी तोड़ने की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच होगा. अगर 140 साल के क्रिकेट के इतिहास में क्रिकेट की दुनिया में कोई सबसे बड़ी व रोमांचक चीज है तो वह है ‘भारत बनाम पाकिस्तान का मैच’ ही है. जब ये दो देश क्रिकेट के मैदान में आमने – सामने होते है, तो उस दिन पूरी दुनिया बस सारे काम छोड़कर सिर्फ इन दो टीमो का मैच देखने के लिए टीवी पर चिपक जाती है. फिर चाहे वह कोई भी फॉर्मेट में आमने – सामने हो खिलाड़ी भी भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में दुगने जोश से खेलते है.बीसीसीआई से जुड़े इस दिग्गज ने इस्तीफ़ा देते ही धोनी और कुंबले समेत कई दिग्गजों पर साधा निशाना

इन दोनों के मैच से लगभग 6 महीने पहले ही दोनों टीमो के बीच माइंड गेम भी शुरू हो जाता है और एसे ही माईनड गेम आजकल देखे जा रहे है. पाकिस्तान की तरफ से ये माईनड गेम तो कुछ ज्यादा ही देखे जा रहे है, मगर इस बार इन माइंड गेमों में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की बात हो रही है तो वह भारत की तेज गेंदबाजी है.

Advertisment
Advertisment

इस बार पाकिस्तान डर रहा है भारत की तेज गेंदबाजी से 

वैसे तो हर बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारत की बल्लेबाजी व पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होता था. मगर इस बार इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज भी मुख्य भूमिका निभाने वाले है. इस बार भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी से भी मजबूत नजर आ रही है. जिसकी मुख्य वजह भुवी, शमी, यादव और बुमराह की शानदार फॉर्म है. हालांकि, इनमें से कोई भी अकेला बहुत तेज गति का गेंदबाज नहीं है, लेकिन ये सभी एक साथ मिलकर शानदार आक्रमण बनाते हैं.

चारों दिखा चुके है अभ्यास मैचों में अपना दम

ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India : News Photo

Advertisment
Advertisment

भुवी, शमी, यादव और बुमराह ने अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. भुवी, शमी, यादव और बुमराह की गेंदों में अभ्यास मैचों में वो सबकुछ था. जो किसी एक अच्छे तेज गेंदबाज में होना चहिए. उन्होंने बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो को एक – एक रन के लिए तरसा दिया था. भारतीय तेज गेंदबाजो के आगे न्यूजीलैंड की टीम मात्र 189 रन ही बना सकी वही बांग्लादेश की टीम तो भारतीय तेज़ गेंदबाजो के आगे मात्र 84 रन पर आउट हो गई.

भारत को है बहुत उम्मीदे चारो से 

India v Bangladesh - Cricket : News Photo

भारत के पास इस आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी चार अच्छे तेज गेंदबाज भुवी, शमी, यादव और बुमराह है. जिस तरह ये चार तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे है. उससे भारत को पाकिस्तान के खिलाफ और चैंपियन ट्रॉफी में इन से काफी उम्मीदे है.विराट-धोनी नहीं बल्कि ग्लेन मैकग्रा के अनुसार ये 2 भारतीय खिलाड़ी जीतेंगे भारत के लिए चैम्पियन्स ट्राफी 2017

पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी भी कम नहीं 

भारत की गेंदबाजी तो इस आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में मजबूत है ही मगर पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी भी कुछ कम नहीं है अगर बर्मिंघम में बादल छाये रहते हैं तो आमिर, वहाब और जुनैद अपनी गेंदों में गति के साथ स्विंग डाल सकते हैं. जिसे वह भारतीय बल्लेबाजो को परेशान कर सकते है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul