T20I में भारतीय टीम के दर्ज हुआ नायाब कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमें है काफी पीछे 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जिस तरह से इन दिनों एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। कुछ उसी तरह से ही विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से तो एक अलग ही फ्लॉ में चल रही है जहां इस टीम का कोई मुकाबला ही नहीं हैं।

भारतीय टीम के नाम एक और नायाब कीर्तिमान

भारत ने वैसे तो क्रिकेट के मैदान में कई कीर्तिमान किए हैं जिसमें टीम ने खासे रिकॉर्ड दर्ज किए हैं उन्हीं रिकॉर्ड में एक और नायाब कीर्तिमान भारत के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत ने दर्ज कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

T20I में भारतीय टीम के दर्ज हुआ नायाब कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमें है काफी पीछे 2

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच में भारत ने दमदार जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के 203 रनों के स्कोर का पीछा कर शानदार जीत हासिल की।

भारत ने 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को किया है सबसे ज्यादा बार हासिल

न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसे आसानी से 19वें ओवर में हासिल कर लिया। 200 से ज्यादा रनों का स्कोर वैसे तो हमेशा मुश्किल होता है लेकिन भारत ने इसे बहुत ही आसानी से पूरा किया।

T20I में भारतीय टीम के दर्ज हुआ नायाब कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमें है काफी पीछे 3

Advertisment
Advertisment

भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर हासिल करने के साथ ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जोड़ा है। टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम विश्व की इकलौती टीम बन गई हैं जिन्होंने 200 रनों के आंकड़े को सबसे ज्यादा 4 बार हासिल किया है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिन्होंने 2 बार 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया है।

सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन चेज करने वाली टीमें

टीमें कितनी बार
भारत 4
ऑस्ट्रेलिया 2
दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड 1
बांग्लादेश, कतर, वेस्टइंडीज 1

भारत ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 8 बार किया है 200 रनों का आंकड़ा पार

भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 रन से ज्यादा के लक्ष्य को सबसे ज्यादा बार हासिल करने के साथ ही एक और रिकॉर्ड में सिरमौर बना बैठा है। जिसमें टी20 इंटरनेशल क्रिकेट की बात करें तो भारत ने 8वीं बार दूसरी पारी में खेलते हुए 200 के आंकड़े को पार किया है। इस मामले में तो भारत के आस-पास भी कोई टीम नजर नहीं आ रही है।

T20I में भारतीय टीम के दर्ज हुआ नायाब कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमें है काफी पीछे 4

टी20 क्रिकेट में दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाने का कमाल भारत ने जहां 8वीं बार किया है तो वहीं भारत के बाद इंग्लैंड की टीम है जो दूसरी पारी में 200 रन का आंकड़ा 4 बार हासिल करने में कामयाब रहा है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार ये कारनामा किया है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों ने 2-2 बार और बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और कतर ने 1-1 बार किया है।

टी20 क्रिकेट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा बार 200 रन का आंकड़ा पार करने वाली टीमें

टीम कितनी बार
भारत 8
इंग्लैंड 4
ऑस्ट्रेलिया 3
दक्षिण अफ्रीका 2
वेस्टइंडीज 2
बांग्लादेश, न्यूजीलैंड 1
आयरलैंड, कतर 1