तीसरे टेस्ट में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मिला मौका, शामिल होते ही टूटा 13 साल पुराना रिकॉर्ड 1

भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच तीसरा टेस्ट आज से पल्लेकेले के मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट में टीम इंडिया में एक परिवर्तन किया गया है. पिछले मैच में आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने वाले रविंद्र जडेजा को बैन कर दिया गया था. इसलिए इस मैच में विराट कोहली को मजबूरी में एक परिवर्तन करना पड़ा. इस मैच में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव खेल रहे हैं.

यादव एक चाइनामैन गेंदबाज हैं. वहीं विपक्षी श्रीलंका टीम जो चोटों से लगातार जूझ रही है उसने तीन बदलाव किए हैं. रंगना हेराथ, नुवान प्रदीप और धनंजया डी सिल्वा की जगह टीम में लक्षन संदाकन, लाहिरू कुमारा और विश्वा फर्नांडो को शामिल किया गया है. 26 साल के संदाकन भी एक चाइनामेन गेंदबाज हैं.

Advertisment
Advertisment

13 सालों बाद संयोग-

तीसरे टेस्ट में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मिला मौका, शामिल होते ही टूटा 13 साल पुराना रिकॉर्ड 2

पिछले 13 सालों बाद यह पहली बार देखने को मिल रहा है जब दोनों टीमों की ओर से एक-एक चाइनामैन गेंदबाज खेल रहे हैं. भारत के कुलदीप यादव भी चाइनामैन गेंदबाज हैं. इससे पहले साल 2004 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में यह देखने को मिला था. केपटाइन में खेले गए इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से पॉल एडम्स और वेस्टइंडीज की ओर से डेव मोहम्मद चाइनामैन गेंदबाज के तौर पर खेले थे. उसके बाद से इस टेस्ट मैच में दो चाइनामैन गेंदबाज खेल रहे हैं.

विकेट आसान नही है-

Advertisment
Advertisment

तीसरे टेस्ट में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मिला मौका, शामिल होते ही टूटा 13 साल पुराना रिकॉर्ड 3

इससे पहले भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा “यह विकेट बहुत आसान नहीं है. हम पहले बैटिंग करेंगे. विकेट दूसरे मैच जैसा दिखाई देता है। यह उतना सूखा नहीं है. यह दूसरे दिन के बाद टूटने लगेगा. हम बेहतरीन बैटिंग परिस्थिति का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं. हम टेस्ट क्रिकेट में पलटवार की आशा करते हैं. हम किसी चीज को अस्वीकार नहीं करते. यह एक चुनौती थी. हमें जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

जब पूछा गया कि लगातार दो मैचों में एक ही टीम के साथ क्यों नहीं उतरे तो कोहली ने कहा कि “कुछ चीजें जानबूझकर होती हैं तो कुछ संयोग से चोट के कारण. मुझे नहीं पता कि क्या पैटर्न है लेकिन अबतक इसने अच्छा काम किया है. आज जडेजा सस्पेंशन के कारण नहीं खेल रहे हैं। कुलदीप यादव उनकी जगह खेलेंगे.”

श्रीलंका कप्तान ने कहा-

 

तीसरे टेस्ट में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मिला मौका, शामिल होते ही टूटा 13 साल पुराना रिकॉर्ड 4

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने कहा कि “ईमानदारी से कहूं तो आप टॉस को नियंत्रित नहीं कर सकते. टीम इंडिया पिछले दो मैचों में बेहतरीन खेली. एक युवा टीम होते हुए, हम मैच जीतना चाहते हैं और अपनी यात्रा को जारी रखना चाहते हैं. हम उसके लिए उत्साहित हैं. हमारे दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे इसलिए हमने तीन परिवर्तन किए हैं. रंगना, प्रदीप और धनंजया डी सिल्वा नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह लक्षन संदाकन, कुमारा और फर्नांडो खेल रहे हैं.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...