T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम और हर खिलाड़ी की खासियत 1

बीता साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियों का दुश्मन बना नज़र आया। पहले टी20 विश्व कप का कोरोना के कारण स्थगित होना, फिर आईपीएल 2021 का बीच में ही बंद होना। देर से ही सही, लेकिन आखिरकार वो घड़ी नज़दीक आ गई है, जब दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी फिर से इस खेल का लुत्फ उठा पाएंगे। जहां आईपीएल फिर से शुरू हो चुका है, वहीं अगले महीने से टी20 विश्व कप का आगमन भी हो जाएगा।

भारत की मेजबानी में यूएई में 17 अक्टूबर से आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में इंडियन टीम की घोषणा की। साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया दूसरी बार खिताब अपने नाम अब तक नहीं कर पाई है। विराट और शास्त्री की जोड़ी ने पिछले 4 साल में सफलता के नए मुकाम पाए हैं, लेकिन ये जोड़ी अबतक कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में आईए नजर डालते हैं वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर। 

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी (मेंटोर)

T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम और हर खिलाड़ी की खासियत 2

महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही पिछले साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, बावजूद इसके वो इस बार टी20 वर्ल्ड कप में बतौर मेंटोर खिलाड़ियों की मदद करते नजर आएंगे। वो सभी खिलाड़ियों के खेल को अच्छी तरह जानते हैं ऐसे में उनकी ड्रेसिंग रूम और डग आउट में मौजूदगी से टीम का उत्साह बढ़ा रहेगा। उनका 6 टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी का अनुभव भी विराट के काम आएगा।