भारतीय टीम की दिवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ आज 11 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे है. 11 जनवरी 1973 में जन्मे राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट में ढेरों उपलब्धि अपने नाम की हुई है. राहुल द्रविड़ के जन्मदिन के इस खास अवसर पर उन्हें सोशल मिडिया में जमकर बधाई संदेश मिल रहे हैं.
भारतीय टीम ने सिडनी से भेजा राहुल द्रविड़ का ‘बर्थडे गिफ्ट’
407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम बेहद दबाव में थी. सोमवार को खेल शुरू हुआ तो जीत तो दूर, ड्रॉ भी असंभव नजर आ रही थी. क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा थे, लेकिन भारतीय प्रशंसकों को राहुल द्रविड़ याद आ रहे थे.
प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि काश कोई खिलाड़ी आज भी ‘दीवार’ सा खड़ा हो जाए तो भारत हार से बच जाए. दुआएं और उम्मीद रंग लाई और टीम इंडिया की ओर से एक-दो नहीं, बल्कि चार खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया, जैसे द्रविड़ खेल रहे हों.
इन चारों की बदौलत ही भारत ने तय नजर आ रही हार टालकर मैच ड्रॉ करा लिया. यकीनन, राहुल द्रविड़ के लिए इससे बड़ा बर्थडे गिफ्ट शायद ही कुछ होगा, जो उन्हें टीम इंडिया ने सिडनी से दिया.
सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाने में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की अहम भूमिका रही है. चेतेश्वर पुजारा ने जहां 205 गेंदों पर 77 रन बनाए हैं.
वहीं ऋषभ पंत ने 118 गेंदों पर 97 रन बनाए हैं. वहीं हनुमा विहारी ने 161 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भी 128 गेंदों पर 39 रन बनाए हैं. इन चारों ही खिलाड़ियों की ट्विटर पर जमकर तारीफ हो रही है.
शानदार रहा है राहुल का क्रिकेट करियर
राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे मैच व एक टी-20 मैच खेला है. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाये हैं.
वही 344 वनडे मैच में 39.17 की औसत से 10889 रन बनाये हैं. वही अपने खेले एकमात्र टी-20 मैच में राहुल द्रविड़ ने 31.00 की औसत व 147.62 के शानदार स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाये हैं. आईपीएल के 89 मैच में 28.33 की औसत से व 115.52 के स्ट्राइक रेट से 2174 रन बनाये हैं.