फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया बड़ा खुलासा, पांचवे वनडे में हो सकती है इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज का पांचवां मैच खेला जाएगा. इस मैच में जहाँ टीम इंडिया जीत हासिल कर के सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. वही साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत कर सीरीज में बने रहना चाहेगी. ऐसे में मैच से पहले बात करने आर फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर हो रहे बदलाव के बारे में बताया. इस दौरान वो तीन कारण बताए, जिस वजह से टीम में बदलाव किये जा रहे है.

हम खिलाड़ी देखना चाहते है 

Advertisment
Advertisment
फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया बड़ा खुलासा, पांचवे वनडे में हो सकती है इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी 2
photo video:Bcci

आर श्रीधर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि हमारी पहली सोच यह है कि हमारा मकसद है कि हालात को पढ़ना और यह पता लगाना कि कौन सा खिलाड़ी इस तरह की परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता है. 

नए फिनिशर की है तलाश 

फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया बड़ा खुलासा, पांचवे वनडे में हो सकती है इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी 3

उन्होंने आगे कहा कि  “टीम मैनेजमेंट चाहता है कि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के अलावा दूसरे खिलाड़ी भी जिम्मेदारी लें. और 50वें ओवर की आखिरी गेंद तक हमारे लिए मैच जीताकर लेकर आएं.”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “इसीलिए हम ज्यादा फिनिशर्स  चाहते हैं. हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित कर ज्यादा मैच फिनिशर्स विकसित करना चाहते हैं.”

हम जल्द से जल्द संतुलित टीम चाहते है 

फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया बड़ा खुलासा, पांचवे वनडे में हो सकती है इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी 4

आर श्रीधर ने टीम मैनेजमेंट के इन प्रयोगों को लेकर बात करते हुए कहा कि

“हम यह भी चाहते हैं कि नंबर-5, 6 और सात के बल्लेबाज हालात को समझना और पढ़ना सीखें और इसके अनुसार बल्लेबाजी करें. यही कारण है कि हम पिछले कई मैचों से इन क्रमों को लेकर रोटेशन पॉलिसी अपनाए हुए हैं. लेकिन जल्द से जल्द ही इन क्रमों पर स्थायी बल्लेबाजों की चुनने की जिम्मेदारी को अंजाम दे दिया जाएगा. ऐसे में साफ है टीम मैनजेमेंट अब वर्ल्ड कप से पहले एक संतुलित टीम चाहता है और उसके लिए टीम ने तैयारी को आखिरी रूप देखना शुरू भी कर दिया है.”

मनीष पाण्डेय के वापसी का श्रीधर ने दिया संकेत

फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपने इस कथन के साथ ही भारतीय टीम में मनीष पाण्डेय के वापसी के भी संकेत दिए है, मनीष पाण्डेय ने कई दफा अपने आप को धोनी के साथ एक मैच फिनिशर के रूप में दिखाया है, लेकिन उन्हें 1 या 2 खराब पारी के बाद भारतीय टीम के अंतिम 11 से बाहर कर दिया जाता है, ऐसे में अब श्रीधर क्र रोटेशन पालिसी वाले कथन के अनुसार पांचवे वनडे में श्रीधर मध्यमक्रम की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है, ऐसे में या तो अजिंक्य रहाणे या फिर श्रेयस अय्यर बाहर बैठ सकते है.