Social Media: भारत की जीत के बाद सपोर्टिंग स्टाफ सहित खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर मनाया जीत का जश्न, विराट ने कार्तिक को कही ये बात 1

भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश को 4 विकेटों से हरा दिया है और इसी के साथ इस निदाहस ट्राई सीरीज पर भी कब्जा कर दिया है जो पिछले 10-12 दिनों से श्रीलंका में खेली जा रही थी। इस मैच में भारत की जीत के असली हीरो तो दिनेश कार्तिक रहे है जिन्होंने आखिरी समय में आकर तूफानी पारी खेल हारे हुए मैच को जीता दिया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी।

भारतीय टीम की जीत के बाद बड़े-बड़े खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तथा कई बड़ी सेलिब्रिटियों ने भी बधाईयाँ दी है। जबकि इस मामले में इस सीरीज में खिलाड़ी खुद भी अपने हाथों को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपने संदेश छोड़े है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वो विजय शंकर, दिनेश कार्तिक और वाशिंगटन सुंदर के साथ बहुत खुश नजर आ रहे है।

https://www.instagram.com/p/BgfSBWnBu31/?hl=en&taken-by=ravishastriofficial

इसी बीच के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया पर अपने खुद की मैन ऑफ़ मैच के साथ फोटो शेयर करते हुए बहुत अच्छा संदेश लिखा है जो कुछ इस प्रकार है, “संभवतः कल की रात मेरे लाइफ की सबसे शानदार रात थी. मैंने अपने देश को जश्न मनाने का मौका दिया. इस दौरान मेरे और सीमा रेखा के बीच कोई नहीं आया”।

Advertisment
Advertisment

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी ट्विट किया है, भारतीय टीम को बधाई दी है और खुद बहुत खुश है क्योंकि ये इस सीरीज में कप्तान रहे है।

वहीं टीम इंडिया के सबसे शानदार कप्तान विराट कोहली ने भी दिनेश कार्तिक सहित पूरी टीम की प्रशंसा की है और उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है, “पिछली रात क्या शानदार क्रिकेट देखने को मिला… टीम का एकजुट प्रदर्शन…! बिग उप बॉयज….! वेल डन दिनेश कार्तिक…”

टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी जीत के बाद ट्विट किया है जिसमें कई फोटोज डाले है और लिखा है, “हम लोगों ने नेट पर बहुत ही ज्यादा हार्ड वर्क किया और बाद में मैदान पर मैच में भी जबरदस्त वर्क किया है, हमने मैच में अच्छा में एकजुट होकर अच्छा खेल खेला! टीम को बधाई हो, बहुत गर्व है! रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की फंटास्टिक पारियां।”

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “क्या खेल है! क्या फाइनल है! क्या खिलाड़ी है! दिनेश कार्तिक आप बहुत शानदार है! मैच को खत्म करने के दबाव में यह एक शानदार शॉट था! सलाम।”

फाइनल मैच से ऋषभ पंत भले ही बाहर हो लेकिन इन्होंने भी ट्विट करते हुए टीम को बधाई देना नहीं भूले है।

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी जीत के बाद इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें इन्होंने लिखा है, “इनके बिना मेरे घर वाले रोड पर होते और नौ महीने काटने में काफी मुश्किलें होती, धन्यवाद और कैसे!” साथ पोस्ट की है।

https://www.instagram.com/p/BgeWQsOgiRs/?hl=en&taken-by=coach_rsridhar

युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इन्स्टाग्राम पर फोटो अपलोड किया है जिसमें साथी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे है।

https://www.instagram.com/p/BgeVlW7DIQP/?hl=en&taken-by=mohammedsirajofficial

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।