भारत को जीतना है टी20 विश्व कप तो जल्दी ही लेने होंगे बीसीसीआई को ये कठोर फैसले 1
Ahmedabad: Indian cricket captain Virat Kohli with Hardik Pandya, Shreyas Iyer, Y Chahal and other teammates during a training session, ahead of T20 cricket series between India and England, at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Monday, March 8, 2021. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI03_08_2021_000204B)
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

समय रहते स्थिर करनी होगी सलामी जोड़ी

भारत को जीतना है टी20 विश्व कप तो जल्दी ही लेने होंगे बीसीसीआई को ये कठोर फैसले 2

5 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच से और अब तक कुल मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूरा टीम मैनेजमेंट मिलकर ये तय नहीं कर पा रहा है कि एक स्थिर सलामी जोड़ी क्या होनी चाहिए. या फिर कौन से दो बल्लेबाज़ पारी की शुरुआत करने लिए सबसे ज़्यादा उपयुक्त हैं.

पहले मैच में शिखर धवन-केएल राहुल, दूसरे मैच में केएल राहुल-इशान किशन (Ishan Kishan) और तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) -केएल राहुल. भारतीय  टीम को अगर टी20 विश्व कप में जीत के बारे में सोचना भी है तो जितना जल्दी हो सके समस्या का हल ढूँढना होगा.

मैनेजमेंट को हर मैच में बिखरती सलामी जोड़ी को एक स्थिरता देनी होगी. रोहित और इशान एक बेहतर विकल्प हो सकते  हैं.

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...