समय रहते स्थिर करनी होगी सलामी जोड़ी
5 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच से और अब तक कुल मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूरा टीम मैनेजमेंट मिलकर ये तय नहीं कर पा रहा है कि एक स्थिर सलामी जोड़ी क्या होनी चाहिए. या फिर कौन से दो बल्लेबाज़ पारी की शुरुआत करने लिए सबसे ज़्यादा उपयुक्त हैं.
पहले मैच में शिखर धवन-केएल राहुल, दूसरे मैच में केएल राहुल-इशान किशन (Ishan Kishan) और तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) -केएल राहुल. भारतीय टीम को अगर टी20 विश्व कप में जीत के बारे में सोचना भी है तो जितना जल्दी हो सके समस्या का हल ढूँढना होगा.
मैनेजमेंट को हर मैच में बिखरती सलामी जोड़ी को एक स्थिरता देनी होगी. रोहित और इशान एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.