अगले साल भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा, बीसीसीआई जल्द जारी करेगी पूरा कार्यक्रम 1

कोरोना महामारी का असर बीते एक साल में क्रिकेट पर भी देखने को मिला है. 2019 में आई इस वैश्विक बीमारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रफ़्तार भी बेहद धीमी पड़ी है. इसी सिलसिले में कई बड़ी सीरीज़ और टूर्नामेंट्स का आयोजन भी या तो रद्द करना पड़ा है या फिर उन्हें लंबे समय के लिए स्थगित कर दिया गया.

इसी एंगल से अगर नज़र डालें विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के क्रिकेट शेड्यूल पर तो वो भी काफ़ी डिस्टर्ब्ड ही रहा है. जहाँ पहले भारतीय टीम एक न एक बार अपने पड़ोसी बांग्लादेश के दौरा साल डेढ़ साल में एक बार कर लेती थी तो वहीं अब पिछले 5 सालों से टीम ने बांग्लादेश के साथ कोई सीरीज़ ही नहीं खेली. लेकिन एक बार फिर ये गुंज़ाइश नज़र आ रही है कि दोनों टीमों के बीच अगले साल एक सीरीज़ लंबे अरसे के बाद फिर खेली जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

नवंबर 2022 में भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा

भारतीय टीम

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक़ ख़बर ये है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने ब्रॉडकास्टिंग अधिकार बेच दिए हैं. इसी सिलसिले में एक खुलासा ये भी हुआ है कि भारतीय टीम नवंबर 2022 में 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) का दौरा करेगी.

बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार बांग्लादेश का दौरा 2015 में किया था जब वहाँ टीम ने 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली थी. भारतीय टीम के उस दौरे के बाद बांग्लादेश की टीम ने 2017 और 2019 में 2 बार भारत का दौरा किया था. जहाँ 2017 में 1 टेस्ट और 2019 में 2 टेस्ट के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली थी.

आने वाले कुछ महीनों में 7 टीमों को करना है बांग्लादेश का दौरा

India vs Bangladesh: Here Comes the Latest Installment of a Prickly Rivalry

Advertisment
Advertisment
इसके अलावा निजी क्रिकेट वेबसाइट ESPN CricInfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2021 से 2023 के बीच खेले जाने वाले अपने मैचों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेच दिए हैं. दरअसल, इस साल भी बांग्लादेशी टीम को कुछ बड़ी सीरीज़ खेलनी हैं.

ख़बर है जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बांग्लादेश का दौरा करेगी जिसके कार्यक्रम का ऐलान होना अभी बाकी है. वहीं इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम भी टी20 और वन-डे सीरीज़ के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और वेस्टइंडीज़ की टीम को भी बांग्लादेश का दौरा करना है.

2015 के बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को मिली थी हार

India-Bangladesh 1st T20I Highlights : Bangladesh choke India for maiden  T20 win

भारतीय टीम के नज़रिए से बात करें तो 2015 के बांग्लादेश दौरे में टीम को अप्रत्याशित रूप से वनडे सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था. तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच शायद ही कोई ऐसी टीम ऐसी होगी जिसके खिलाफ़ भारतीय टीम वनडे सीरीज़ हारी हो.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...