भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। इसी बीच एक नई सीरीज का ऐलान हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं होंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही कप्तान करते हुए नजर आएँगे। बता दें कि आगमी सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है।
इस सीरीज में हार्दिक पांड्या कर सकते हैं कप्तानी
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेल रही है। इसी बीच आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने फैंस को बड़ी खुशखबरी देने का काम किया है। बोर्ड ने भारत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने का ऐलान किया है। आयरिश फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछली बार की तरह इस दौरे पर भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
बता दें कि साल 2022 में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी आयरलैंड के दौरे पर गई थी और इस सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया था। दोनों मैच बेहद रोमांचक थे। भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने शतक जमाया था तो वहीं, संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली थी।
क्रिकेट आयरलैंड ने इस दौरे को लेकर क्या कहा ?
गौरतलब है कि क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने BCCI को इस दौरे के लिए धन्यवाद कहा है।
उन्होंने कहा,
”हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कोविड युग के दौरान पुनर्निर्धारित मैचों में फिट होने के साथ-साथ बीसीसीआई और क्रिकेट वेस्टइंडीज को विश्व कप क्वालीफायर भागीदारी की अनिश्चितताओं को देखते हुए इतने लचीले होने के लिए धन्यवाद देते हैं। इन मुकाबलों को शेड्यूल करना निश्चित रूप से आसान काम नहीं है, लेकिन हमने इसे हासिल कर लिया है और आज इसकी पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है।”
बता दें कि कोरोना ने आम आदमी की ज़िंदगी के साथ क्रिकेट पर भी गहरा प्रभाव छोड़ा था। खिलाड़ियों को दूरी बनाकर खेलना पड़ रहा था।
भारत का आयरलैंड दौरा
18 से 23 अगस्त के बीच तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। आयरलैंड मेन बनाम इंडिया मेन मलाहाइड में खेले जाएंगे। बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगर इस सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किये जाते हैं तो ये कहीं ना कहीं उनके परमानेंट कप्तान बनने के संकेत हैं।