australia test team

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2021 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए फिलहाल तीन टीमें दौड़ में शामिल है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दौड़ में फिलहाल भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। मौजूदा पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर, भारत दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर काबीज है।

भारत के लिए फाइनल की राह मुश्किल

टेस्ट चैंपियनशिप में बाहर होने के कगार पर है भारत, इन 2 तरीको से फाइनल के लिए हो सकती है क्वालीफाई 1
icc twitter

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टॉप 2 की टीम पहुंचेगी, इस हिसाब से फिलहाल भारतीय टीम नंबर 2 पर मौजूद है, लेकिन आने वाले दिनों में अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब होता है तो, टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड भारत से उपर आ सकती है।

Advertisment
Advertisment

फिलहाल पॉइंट टेबल में आस्ट्रेलिया 76.7 जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर काबिज है। आस्ट्रेलिया और भारत को अभी 1-1 टेस्ट सीरीज खेलना है। वहीं भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज भी दोनों टीम के अंकों पर काफी फर्क डालेगी।

अगले 6 मैच निर्धारित करेंगे भारत का स्थान

टेस्ट चैंपियनशिप में बाहर होने के कगार पर है भारत, इन 2 तरीको से फाइनल के लिए हो सकती है क्वालीफाई 2

भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए आगामी 6 मैच काफी निर्भर करेंगे, टीम इंडिया को आगामी 6 मैचों में 2 मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ, और 4 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम के लिए सीधा समीकरण यह है की अगर टीम इंडिया आगामी 6 मैचों में 4 मैच जीतती है तो फाइनल में पहुच जाएगी।

भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड टीम से काफी ज्यादा खतरा है, क्योंकि न्यूजीलैंड टीम को टूर्नामेंट में 5 सीरीज खेलना था, और अब न्यूजीलैंड टीम को कोई सीरीज नहीं खेलना है। न्यूजीलैंड ने अब तक खेले गए 5 सीरीज में 420 अंक जुटाए, जिसके साथ ही उन्होंने 70% अंक हासिल किया।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम अगर आगामी मैचों में 3 मैच भी हार जाती है तो टीम के लिए टेस्ट चैम्पियनशिप के रास्ते असान नहीं होने वाले हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पास 2 ऐसे रास्ते हैं जिनके बदौलत वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में इंट्री कर सकते हैं।

टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुँचने का समीकरण

टेस्ट

अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के जारी टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिलती है, और टीम इंडिया अपने घर में होने वाली सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराती है। वहीं आस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिलती है तो टीम इंडिया नंबर वन बन जाएगी।

वहीं अगर भारत को न्यूजीलैंड से ऊपर होना तो भारत को आगामी 6 मैचों में 4 टेस्ट मैच जीतना होगा और 2 मैच में हार मिल सकती है। जबकि 3 जीत और 3 ड्रॉ के साथ भी भारत की उम्मीद टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुँचने की बरकरार रहेंगी।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.