अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए कोच राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी शॉ की जगह इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान 1

हाल ही में श्री लंका के दौरे के लिए अंडर-19 इंडिया टीम का चयन किया गया है. अंडर-19 टीम के कोच पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ हैं. श्री लंका दौरे के लिए टीम के चयन के दौरान द्रविड़ ने अपने ही सिलेक्शन नियम में बदलाव किया है.

राहुल द्रविड़ ने पहले कहा था कि अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके खिलाड़ियों का सिलेक्शन दोबार इस लेवल की टीम में नहीं होगा और नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. मगर श्री लंका के लिए चयन की गयी टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. वह खिलाड़ी हैं अर्जुन जुयाल और अनुज रावत. ऐसा करने पर द्रविड़ का कहना है कि कुछ खिलाड़ियों को अधिक मौके देने की ज़रूरत है.

Advertisment
Advertisment

इस वजह से द्रविड़ ने बदला नियम

अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए कोच राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी शॉ की जगह इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान 2

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसको लेकर कहा कि

”द्रविड़ को ऐसा लगता है कि कुछ खिलाड़ियों को और मौके देने की जरूरत है. इन खिलाड़ियों को सीनियर लेवल पर जाने के लिए अधिक मौके नहीं मिले हैं. ऐसे मौके उन्हें सीनियर लेवल पर सिलेक्शन के लिए मददगार साबित होंगे”

आर्यन जुयाल को दौरे के लिए चयनित वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है. जबकि अनुज रावत को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर 4 दिवसीय क्रिकेट में आर्यन उप-कप्तान हैं और अनुज कप्तान हैं

Advertisment
Advertisment

अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए कोच राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी शॉ की जगह इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान 3

अधिकारी ने आर्यन को लेकर कहा ”ऐसे कहा जा रहा है कि जुयाल को विश्व कप के दौरान पूरा मौका नही मिल पाया था. जबकि पिछले टूर्नामेंट में जीशान को छोड़कर सभी ने पूरे टूर्नामेंट को खेला था.”

बता दें श्री लंका दौरे के लिए अंडर-19 की टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका दिया गया है. हालांकि अर्जुन सिर्फ चार दिवसीय मैच के लिए ही चुने गए हैं. जबकि वनडे मैचों के लिए उन्हें टीम में शामिल नही किया गया है.