पहली बार भारत के शानदार प्रदर्शन पर खुल के बोले U-19 के कोच रमन, लेकिन उत्साह में बोल गये ये बड़ी बात 1

जहा एक ओर भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम एक के बाद एक मिल के पत्थर पार कर रही है, वही दूसरी ओर भारतीय जूनियर टीम भी अपने शानदार प्रदर्शन का लोहा मनवा रही है.

जी हाँ हम बात कर रहे है भारतीय अंडर-19 टीम की जिसने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की धरती में चार दिन के दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 व पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय अंडर19 टीम की इस सफलता का राज खुद अंडर19 टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है और टीम की जमकर प्रशंशा की है.

Advertisment
Advertisment

भारतीय जूनियर टीम में है गजब की प्रतिभा 

पहली बार भारत के शानदार प्रदर्शन पर खुल के बोले U-19 के कोच रमन, लेकिन उत्साह में बोल गये ये बड़ी बात 2

भारतीय अंडर19 टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन ने अपने एक इंटरव्यू में टीम की प्रशंशा करते हुए कहा “भारत की इस अंडर-19 टीम में गजब की प्रतिभा है, सभी खिलाड़ियों में सिखने की जबरदस्त ललक है, टीम का हर कोई खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट को ही लेकर बात करना चाहता है उनके क्रिकेट के प्रति प्रेम और समर्पण देखने में ही बनता है, इसलिए मुझे लगता है कि टीम के सफल होने का यही सबसे बड़ा कारण भी है.

खुद को मान रहा हूं भाग्यशाली 

Advertisment
Advertisment

पहली बार भारत के शानदार प्रदर्शन पर खुल के बोले U-19 के कोच रमन, लेकिन उत्साह में बोल गये ये बड़ी बात 3

भारतीय अंडर19 टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन ने आगे अपने इंटरव्यू में खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मान रहा हूं, कि मैं इस आपार प्रतिभा से भरी टीम को कोचिंग दे रहा हूं, इतनी शानदार टीम के साथ काम करना वाकई में बहुत शानदार व मजेदार काम है.”

भविष्य में जरुर सीनियर टीम में खेलते हुए आएंगे नजर 

पहली बार भारत के शानदार प्रदर्शन पर खुल के बोले U-19 के कोच रमन, लेकिन उत्साह में बोल गये ये बड़ी बात 4

डब्ल्यूवी रमन ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा “जिस तरह से हमारे जूनियर्स खिलाड़ियों का इस दौरे में प्रदर्शन है, उससे मेंमै दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारी इस जूनियर टीम के कई खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम में भी भविष्य में भी खेलते हुए नजर आयेंगे.”

आज बुधवार को आखिरी मुकाबला 

भारत की इस अंडर19 टीम का आज 16 अगस्त बुधवार को आखरी वनडे मुकाबला है. भारत 5 वनडे मैचो की इस सीरीज में पहले ही 4-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. व टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत चुका है. भारत के सुभम गिल, पुर्थ्वी शाह, अनुकूल रॉय, हिमांशु राणा जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के इस दौरे में शानदार फॉर्म में चल रहे है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul