अंडर 19 एशिया कप: भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों से दी मात, देखे मैच का स्कोरकार्ड 1

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है। आज चौथे दिन भारत ने अफगानिस्तान की टीम को हराकर अंडर-19 एशिया कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इससे पहले टीम ने नेपाल और यूएई को हराया था। बांग्लादेश के सावर में खेले गए इस मैच को भारत की टीम ने 51 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के बाद टीम सेमीफाइनल में भी पहुँच चुकी है। इससे पहले भारत अंडर-19 के कप्तान पवन शाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

भारत की शुरुआत रही खराब

कप्तान का फैसला शुरुआत में ही गलत साबित होता दिखा जब टीम के 3 बल्लेबाज सिर्फ 14 रनों पर पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत तो खाता भी नहीं खोल पाए।

Advertisment
Advertisment

अंडर 19 एशिया कप: भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों से दी मात, देखे मैच का स्कोरकार्ड 2

तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पहले मैच में शतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी को संभाला। यशस्वी ने पहले प्रभसिमरन सिंह (17) के साथ 62 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की। इसके बाद आयुष बदोनी के साथ 80 रन जोड़कर उन्होंने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। हालाँकि, अपना शतक पूरा करने से 8 रन पहले वह पवेलियन लौट गए।

उसके आउट होने के बाद किसी भी बल्लेबाज ने आयुष (65) का साथ नहीं दिया और पूरी टीम 45.3 ओवर में 221 रनों पर पवेलियन लौट गई। अफगान टीम के लिए अजमतुल्लाह और रिजवानुल्ला मुराद ने 3-3 विकेट लिए जबकि अब्दी मोहम्मदी को 2 और अब्दुल रहमान और रियाज हसन को 1-1 विकेट मिला।

अच्छी शुरुआत के बाद भी हारी अफगान टीम

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रियाज हसन और रहमानुल्लाह ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। रहमानुल्लाह ने 30 गेंदों में 37 रन बनाये लेकिन उनके आउट होने के बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया।

Advertisment
Advertisment
अंडर 19 एशिया कप: भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों से दी मात, देखे मैच का स्कोरकार्ड 3
फोटो: ट्विटर

अफगानिस्तान टीम के मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने नहीं टिक पाया। उनकी पूरी टीम 45.4 ओवर में 170 पर आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए रियाज़ हसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये लेकिन उन्होंने इसके लिए 92 गेंदें खेली। उनके अलावा निचले क्रम में बसीर खान ने जरुर 29 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

भारत अंडर 19 के लिए बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने 4 विकेट लिए जबकि दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर को हर्ष त्यागी को भी 3 विकेट मिला। इन दोनों के अलावा समीर चौधरी ने 2 और आयुष बदोनी 1 विकेट लिए। हार के बावजूद अफगानिस्तान टीम भी अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है। यशस्वी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिली।