U19 WC- भारतीय अंडर-19 टीम का जीत से आगाज, दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में दी 45 रन से मात 1

क्रिकेट जगत में इंटरनेशनल क्रिकेट की सीढ़ी चढ़ने में सबसे बड़े मंच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का आगाज हो चुका है। आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप सात समंदर पार वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। जहां अगले कुछ दिनों में जूनियर क्रिकेट लड़ाकों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी।

भारतीय जूनियर टीम की विश्व कप में विजयी शुरुआत

इसी जंग में भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम ने भी अपनी शुरुआत कर दी है। जहां शनिवार को भारत का दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला खेला गया। भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पहले मैच को जीतकर विजयी आगाज किया।

Advertisment
Advertisment

U19 WC- भारतीय अंडर-19 टीम का जीत से आगाज, दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में दी 45 रन से मात 2

वेस्टइंडीज में 16 टीमों के बीच खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम ग्रुप बी का हिस्सा है। जिनके साथ युगांडा, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है। जहां भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ जो भारत ने 45 रन से अपने नाम कर लिया।

भारत ने पहले खेलते हुए बनाए थे 232 रन

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शनिवार देर शाम को शुरु हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन का ही स्कोर खड़ा किया। यश ढुल की कप्तानी में खेल रही जूनियर टीम इंडिया यहां केवल 46.5 ओवर में ही आउट हो गई।

U19 WC- भारतीय अंडर-19 टीम का जीत से आगाज, दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में दी 45 रन से मात 3

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए इस मैच में वैसे तो बहुत ही खराब शुरुआत रही, जहां दोनों ही सलामी बल्लेबाज केवल 11 रन के स्कोर पर ही पैवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद शेख रशीद और कप्तान यश ढुल के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। शेख रशीद ने 31 रन की पारी खेली। इसके बाद टीम को छोटी-छोटी साझेदारियों के दम पर यश ढुल ने 200 के के करीब पहुंचाया।

लेकिन टीम के 195 रन के स्कोर पर यश ढुल 82 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद टीम ज्यादा देर प्रतिरोध नहीं कर सकी। कुशल तांबे ने 35 और निशांत सिंधु ने 27 रन का योगदान दिया और पूरी टीम 232 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

दक्षिण अफ्रीका को किया 187 पर ढेर, 45 रन से जीत

दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम भारत के द्वारा दिए गए 233 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी। भारत ने शुरुआत तो जबरदस्त की और पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही झटक लिया। इसके बाद वेलेंटाइन किटिमी और डेवल्ड ब्रेविस ने टीम को संभाला। वेलेंटाइन 25 रन बनाकर टीम के 58 के स्कोर पर आउट हुए। जिसके बाद तीसरा झटका भी जल्द ही लग गया।

U19 WC- भारतीय अंडर-19 टीम का जीत से आगाज, दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में दी 45 रन से मात 4

यहां से डेवल्ड ने प्रोटियाज कप्तान वान हरडेन के साथ 54 रनों की साझेदारी की। लेकिन टीम के 138 रन के स्कोर पर डेवल्ड ब्रेविस 65 रन की पारी खेल चलते बने। इसके बाद तो विक्की ओसवाल की गेंदबाजी के आगे कोई टिक नहीं सका और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 45.4 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गई। ओसवाल ने 28 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं विरोधी कप्तान हरडेन ने 36 रन की पारी खेली और कुछ प्रयास किया।  विक्की ओसवाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच प्रदान किया गया।