3 खिलाड़ी जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के आराम लेने पर बन सकते हैं कप्तान 1

भारतीय टीम मौजूदा समय में लगातार खेल रही है. जिसका असर हालाँकि टीम पर पड़ता हुआ भी नजर आता है. कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी मौजूदा समय में चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. चोट का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार खेलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल के पहले आराम करना चाहेंगे. वो पहले ही बोल चुके हैं की एकदिवसीय फ़ॉर्मेट इस साल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. जिसके कारण वो वर्कलोड मैनेज करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आराम लेंगे.

Advertisment
Advertisment

उनकी जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा सँभालते हैं लेकिन वो भी चोटिल होने के कारण उस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. जिसके कारण नए चयनकर्ता भारतीय टीम को एक नया कप्तान दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान दे सकते हैं. जिसमें 3 नाम पर चर्चा प्रमुख तौर पर चल रही है.

3.श्रेयस अय्यर

3 खिलाड़ी जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के आराम लेने पर बन सकते हैं कप्तान 2

नंबर 4 पर टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके श्रेयस अय्यर ने हाल में ही बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करके सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. अब जब विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका सीरीज से आराम लेंगे तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम के लिए रन बनाये थे. जहाँ पर 2 अर्द्धशतक और एक शतक भी शामिल था. श्रेयस अय्यर को भविष्य का कप्तान बताया जा रहा है. जिसका कारण उनका कप्तानी में रिकॉर्ड बहुत ज्यादा अच्छा होना भी बताया जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयें और जहाँ पर उन्होंने अपनी टीम को नॉकआउट मैच तक पहुंचा दिया. जिसके बाद से सभी उनकी बल्लेबाजी के साथ कप्तानी स्किल के भी दीवाने हो चुके हैं. जिसका फायदा उन्हें अब मिल सकता है.