INDvsAFG: ऐतिहासिक टेस्ट: भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला, 8 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 1

गुरूवार को भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच का आगाज होने जा रहा है। पहली बार अफगानिस्तान की टीम पांच दिवसीय क्रिकेट खेलने मैदान में उतरेगी,तो वहीं उसका सामना टेस्ट की सबसे दिग्गज टीम भारत से होगा। दोनों देशों के बीच यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच की मेजबानी बेंगलुरू का एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम करेगा।

एक तरफ जहां अफगानिस्तान की टीम अपने पहले टेस्ट मैच में पूरे जोश के साथ उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम को भी इस टेस्ट मैच से खासी उम्मीदें हैं। खासकर इस टेस मैच में सबकी निगाहें राशिद खान पर टिकी हैं।

Advertisment
Advertisment

 

तेज गेंदबाज को मदद करेगी पिच

INDvsAFG: ऐतिहासिक टेस्ट: भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला, 8 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 2

 

Advertisment
Advertisment

एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम काफी छोटा स्टेडियम है। ऐसे में इस स्टेडियम में बड़ा स्कोर बनना आम बात है। वहीं कई बार इस स्टेडियम में बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा भी किया जा चुका है। अगर बात पिच की करें तो यह मैदान तेज गेंदबाजों को काफी मदद करता है। तेज गेंदबाज यहां पर गेंदबाजी भी करना पसंद करते हैं।

भारतीय टीम कई तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। तो वहीं अफगानिस्तान अपने स्पिन अटैक  पर भरोसा जाता रहा है। अफगानिस्तान टीम में मुजीब और राशिद खान जैसे मिस्ट्री स्पिनर हैं। ऐसे में टी-20 फार्मेट के बाद इन स्पिनर्स की असली परीक्षा टेस्ट मैच में शुरू होगी।

भारत ने जीता टॉस 

INDvsAFG: ऐतिहासिक टेस्ट: भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला, 8 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 3

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच हो रहे पहले ऐतिहासिक टेस्ट में भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे और अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिकजई का आमना-सामना पहली बार होगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत जून महीने में कोई टेस्ट मैच होस्ट कर रहा हो। गुरूवार को एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला  किया।

मैच के दौरान हो सकती है बारिश

INDvsAFG: ऐतिहासिक टेस्ट: भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला, 8 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी 4

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बारिश का साया पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक स्टेडियम के आस-पास मानूसन सक्रिय है और वो मैच के बीच कभी भी बारिश में तब्दील सकते हैं। अगर पांच दिन के इस खेल में एक भी दिन बारिश हुई तो इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में ग्रहण लगना निश्चित है। मैदान के आस-पास छाए घने काले बादल जोरदार बारिश कर सकते हैं।पहले दिन 60 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत:

Shikhar Dhawan, Murali Vijay, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane(c), Lokesh Rahul, Dinesh Karthik(w), Hardik Pandya, Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Ishant Sharma, Umesh Yadav

अफगानिस्तान:

Javed Ahmadi/ Ihsanullah, Mohammad Shahzad, Rahmat Shah, Asghar Stanikzai, Nasir Jamal, Mohammad Nabi, Afsar Sazai (wk), Rashid Khan, Yamin Ahmadzai, Sayad Shirzad/Wafadar, Zahir Khan/Mujeeb ur Rahman/Amir Hamza