एशिया कप: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच टाई होने के बाद रवीन्द्र जड़ेजा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 1

बीती रात अफ़गानिस्तान ने भारत से न केवल टाई मुक़ाबला खेला, बल्कि आने वाले वर्षों में टॉप-टीमों को बचकर रहने का संकेत भी दे दिया है। भारत पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी थी, इसीलिए कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरी।

महेंद्र सिंह धोनी, भारत के सबसे सफ़लतम कप्तानों में से एक। इनके नाम कप्तानी का एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। 200वें मैच में कप्तान बनकर तो उतरे, लेकिन न तो जीत ही नसीब हुई और ना ही हार।

Advertisment
Advertisment

इनसे अलग एक और भारतीय खिलाड़ी है, जिसके नाम एक बेकार सा दिखने वाला रिकॉर्ड जुड़ गया है और वो नहीं चाह रहे होंगे कि आगे इस तरह की परिस्थिति से उन्हें दोबारा गुज़रना पड़े।

रवीन्द्र जड़ेजा का किस्मत ने नहीं दिया साथ

एशिया कप: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच टाई होने के बाद रवीन्द्र जड़ेजा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 2

रवीन्द्र जड़ेजा, कल हुए मैच में भारत की जीत की आख़िरी उम्मीद बनकर, क्रीज़ पर डटे हुए थे। पारी की आख़िरी दो गेंदें बची हुई थीं और मैच जीतने के लिए रन चाहिए था एक। जब राशिद खान की गेंद पर जड़ेजा ने शॉट तो खेला, लेकिन गयी सीधी नजीबुल्लाह ज़ादरान के हाथों में।

फ़लस्वरूप, मैच टाई के रूप में ख़त्म हुआ। हालाँकि उन्होंने भारत के लिए मैच बचाने की पूरी कोशिश की। अपनी पारी में खेली 34 गेंदों में वो केवल एक चौका जड़ पाए।

Advertisment
Advertisment

दूसरी बार फंसे उसी स्थिति में

एशिया कप: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच टाई होने के बाद रवीन्द्र जड़ेजा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 3

कुछ ऐसी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जड़ेजा के साथ पहले भी घट चुकी है। भारत का 2014 न्यूज़ीलैंड दौरा, तीसरा एकदिवसीय मैच। भारत को आख़िरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की ज़रूरत थी।

लेकिन कोरी एंडरसन की स्लोअर डिलीवरी/गेंद को जड़ेजा समझ नहीं पाए और मिस-हिट। आख़िरी गेंद पर केवल एक ही रन आने के चलते मैच टाई के रूप में ख़त्म हुआ।