किसने कहा दूसरी पारी में फेल हुए तो केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए 1

भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। इन दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल मैदान में खेला जा रहा हैं। लेकिन यहां भी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं।

गुरुवार से शुरू हुए इस पहले टेस्ट में राहुल महज 2 रन बनाकर पवेलियन वापस आ गए थे। हालांकि टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन शुरुआत ख़राब होने के कारण कोहली को निराशा ही हाथ लगी।

Advertisment
Advertisment

बता दें राहुल के लगातार ख़राब प्रदर्शन के चलते उनके फैंस के साथ -साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी बेहद नाराज हैं। इतना ही नहीं गावस्कर ने अपनी नाराजगी मीडिया के सामने साफ़ तौर पर जाहिर भी की हैं।

ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए

किसने कहा दूसरी पारी में फेल हुए तो केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए 2
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस समय ओपनर बल्लेबाज के.एल राहुल के प्रदर्शन से खासा नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी मीडिया के सामने जाहिर करते हुए कहा हैं कि, अगर राहुल एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भी लगातार फ्लॉप रहते हैं तो उन्हें ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए।

लिटिल मास्टर ने मीडिया के सामने बातचीत करते हुए कहा हैं कि,

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल दूसरी पारी के दौरान अगर रन बनाने में असफल साबित होते हैं, तो उन्हें टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए। क्योंकि राहुक के अंदर बिल्कुल आत्मविश्वास नहीं बचा है। एक वो भी समय था जब उनके अंदर बेहद आत्मविश्वास देखा जाता था।”

लेकिन अब वो पहले जैसे आत्मविश्वासी नहीं देखे जाते हैं। उसके अंदर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को लेकर एक अनिश्चितता है। उनके खेल में लगातार कमी देखी जा रही हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी अपने खेल की तकनीकी खराबियों को सुधारने की कोशिश भी नहीं की हैं।

बल्लेबाज अपनी गलती से नहीं सीखना चाहते

किसने कहा दूसरी पारी में फेल हुए तो केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए 3
इतना ही नहीं गावस्कर ने आगे बात करते हुए ये भी कहा हैं कि ,“भारतीय टीम के बल्लेबाज अपनी पिछली गलतियों से बिल्कुल भी नहीं सीखना चाहते हैं। वो एक ही गलती को बार -बार दोहराते हैं। जिसके चलते वो हर बार उसी तरीके से आउट हो जाते हैं। जब गेंद बल्ले से दूर है, तो उस पर ड्राइव मारने की कोशिश कर रहे हैं।”

ये सारे शॉट्स सफेद गेंद की क्रिकेट के शॉट्स हैं। गावस्कर ने आगे बात करते हुए ये भी कहा कि ,

“आप सफ़ेद गेंद के साथ ऐसे शॉट्स खेल कर सफल हो सकते हो। लेकिन अगर आप लाल गेंद के साथ ऐसे बल्लेबाजी करते हो तो उसमें आपके आउट होने के मौके ज्यादा बढ़ जाते हैं। जो गलतियां भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में की वही गलतियां यहां भी दोहरा रहे हैं।”