भारत में विकेटकीपिंग करना आसान नहीं होता, लेकिन मैं तैयार हूँ : मैथ्यू वेड 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए विकेटकीपर की पहली पसंद मैथ्यू वेड ने कहा, कि भारत में जाकर विकेटकीपिंग करना बहुत कठिन होता है और मैं इसके लिए बिलकुल तैयार हूँ. मलिंगा के ख़तरे से ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई सावधान

मैथ्यू वेड को 2013 एशेज सीरीज के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन कुछ समय पहले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से बुरी तरह सीरीज हारने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में बदलाव किया और मैथ्यू वेड को फिर से वापस विकेटकीपिंग के लिए बुलाया. मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के लिए छोटे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी पीटर नेविल की जगह शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

भारत में जाकर विकेटकीपिंग करने को लेकर मैथ्यू वेड ने कहा, “भारत में जाकर विकेटकीपिंग करना बहुत कठिन होगा, वहाँ पर गेंद कभी जमीन से उठती नहीं है, तो कभी सिर के ऊपर से जाती है.”

मैथ्यू वेड 2013 में भारत के खिलाफ 4-0 से हारने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वह सब मैच नहीं खेल पाए थे. मैथ्यू वेड दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.  सौरव गांगुली के बयान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने दी चुनौती

मैथ्यू वेड ने भारत में जाकर विकेटकीपिंग करने के बारे में बताया, “भारत में जाकर अगर विकेटकीपिंग करनी है, तो आपको खुद को हर गेंद पर तैयार रखना पड़ेगा. जब भी गेंद रफ़ पर गिरेगी, तो किसी को पता नहीं होता, कि गेंद कहाँ जाएगी. जैसे ही गेंद रफ़ पर गिरेगी, आपको खुद को बहुत तेज़ करना होगा और गेंद पर नज़र रखनी होगी.”

मैथ्यू वेड ने आगे अपने स्पिनर गेंदबाजों के बारे में कहा, “हमारी टीम में जो स्पिनर गेंदबाज़ है, सब के सब बहुत अच्छी तरह से गेंद को घुमाते है और मुझे पता है, स्टीव स्मिथ भारत में स्पिनर गेंदबाजों का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे. मैं सब के साथ खेल चुका हूँ, सिर्फ स्वेप्सन ऐसे खिलाड़ी है, जिनके साथ मैंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला.”

Advertisment
Advertisment