...तो इस वजह से बैंगलुरू टेस्ट से बाहर हुए मुरली विजय 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज से बैंगलूरू में शुरू हो गया है। पुणे टेस्ट मैच मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से जीतकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं भारत पुणे टेस्ट मैच हारकर सीरीज में पिछड़ रहा है। कप्तान कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की तारीफ करते दिखे मुरली विजय

भारतीय टीम को बैंगलुरू टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही एक तगड़ा झटका लगा। जब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवल से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का नाम गायब था। बताया जा रहा, कि तमिलनाडू के इस सलामी बल्लेबाज को कंधे में चोट लग गई है जिस कारण बैंगलुरू में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा
मुरली विजय के स्थान पर तमिलनाडू के ही सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को इस दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला। बैंगलुरू टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ,का फैसला किया जहां अभिनव मुकुंद लोकेश राहुल के साथ भारतीय टीम की पारी की शुरूआत करने आए। लेकिन पांच साल बाद टीम में मिले मौके को मुकुंद भूना नहीं पाए और खाता खोले बिना मिशेल स्टार्क का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर आने से पहले ही मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम में मुख्य सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह बना चुके मुरली विजय की चोट के बारे में कल तक तो जानकारी नहीं थी। लेकिन आज सुबह जब टॉस से पहले भारतीय टीम की घोषणा हुई तब विजय की जगह मुकुंद का नाम टीम में था।

बीसीसीआई ने मुरली विजय को लेकर अपने बयान में कहा, कि मुरली विजय को पुणे टेस्ट मैच के दौरान फिल्डिंग में एक गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, जिसमें वो अपनी कंधा चोटिल करवा बैठे। मुरली विजय फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में है। और जल्द ही अपनी चोट से उबर जाएंगे।बैंगलोर के नाम जुड़ा है ये खास रिकॉर्ड, इसके बाद भारतीय टीम की जीत है पक्की