सरफराज खान की अचानक खुली किस्मत, इस खिलाड़ी की जगह पहले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट में करेंगे डेब्यू

Sarfaraz Khan: टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है लेकिन वही पर नंबर तीन के धाकड़ प्लेयर श्रेयस अय्यर चोट के लिए मुकाबले से बाहर हो गये है. अय्यर के बाहर होने के बाद अब टीम में युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका मिलने की उम्मीद है जो घरेलू क्रिकेट में एक से बाद एक शतक ठोक कर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है.

25 साल के Sarfaraz Khan को मिलेगा मौका

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज से कमर में चोट की वजह से श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ा था. उम्मीद थी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो टीम में वापसी करेंगे लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक उन्हें अभी भी मैदान में वापसी में लगभग 3 हफ़्तों का समय लगेगा. ऐसे में अय्यर की वजह टीम में 25 साल के युवा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान को टीम में वापसी को लेकर कई दिनों से काफी हलचल भी नज़र आ रही है.

Advertisment
Advertisment

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है. जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं. सरफराज खान 84 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1071 बनाए हैं.

आर. अश्विन ने भी दिया सर्मथन

सरफराज खान की अचानक खुली किस्मत, इस खिलाड़ी की जगह पहले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट में करेंगे डेब्यू 1

टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. लेकिन अय्यर के चोटिल होने पर अब उनके चयन पर आर. अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए उनको टीम में शामिल किये जाने पर काफी जोर दिया है. उन्होंने कहा,

“सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर पहले ही काफी बातचीत हो चुकी है. मैं कहा से शुरू करूं. मैं आपको बता दूं कि यह खिलाड़ी अपने सेलेक्‍शन की परवाह नहीं कर रहा है. बीते तीन सालों में उसका बैटिंग औसत 100 से ज्‍यादा का रहा है. उसका स्‍ट्राइक रेट भी अच्‍छा है. सरफराज ने सेलेक्‍शन के दरवाजे ना सिर्फ तोड़े हैं बल्कि जला दिए हैं. बदकिस्‍मती से वो टीम इंडिया में अपना चयन नहीं करा पा रहा है. चयन नहीं होने के बावजूद उसने दिल्‍ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर*, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा*, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद