दोस्ती

विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम जो पिछले 19 टेस्ट मैचों में बिना हारे अपने सफर पर सरपट दौड़ रही थी। लेकिन इस विराट सेना को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की करारी शिकस्त देकर उनके इस रथ को रोक दिया।

विराट एंड कंपनी ने पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुछ भी ऐसा हासिल किया जिससे की थोड़ा कुछ संतोष भी किया जा सके। पुणे में पहली पारी में भारत 105 रन पर ही सिमट गया वहीं दूसरी पारी में पहली पारी से 2 ही रन ज्यादा यानि 107 रन पर ही ढ़ेर हो गई। नतीजन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 2004 को बाद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।कोलकाता में 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दादा की दादागिरी

Advertisment
Advertisment

लेकिन इस मैच में फ्लॉप रहने वाले टीम इंडिया के कप्तान कोहली की भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जमकर तारीफ की। दादा ने कहा कि, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया से हुए पहले टेस्ट मैच में  0 और 13 रन के ही स्कोर बना सके। लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए आखिर वो भी एक इंसान ही है, जिसका कोई एक दिन तो खराब आता ही है और मैं मानता हूं कि ये टेस्ट मैच उन्हीं खराब पलो में से एक था।”

साथ ही गांगुली ने कहा कि,

“कोहली अगले बचे मैचों में शानदार वापसी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया जो दूसरे मैच पर निगाहें जमाकर बैठी है उन्हें हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सभी जानते है कि कोहली को ऑस्ट्रेलिया टीम जबरदस्त रास आती है। कोहली के अब तक के रिकॉर्ड को देखकर तो मैं ये कहूंगा कि कोहली ने इस विरोधी टीम के खिलाफ वो सबकुछ हासिल किया है, जो महान बल्लेबाज सचिन भी नहीं कर सकें है।”OMG! लाजवाब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के लगातार फ्लॉप होने के बाद कोहली के लिए ये क्या बोल गए गांगुली