एशिया कप 2018: INDvsBAN: मैच प्रीव्यू: बांग्लादेश पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, ये हो सकती हैं दोनों की सम्भावित एकादश 1

भारत और बांग्लादेश के बीच 21 सितम्बर को एशिया कप के सुपर 4 का मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि दोनों के लिए यह सुपर 4 का पहला मैच है। दोनों ही टीमें इसे जीतकर फाइनल मुकाबले के लिए अपना दावा पेश करना चाहेगी।

भारत

एशिया कप 2018: INDvsBAN: मैच प्रीव्यू: बांग्लादेश पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, ये हो सकती हैं दोनों की सम्भावित एकादश 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने एशिया कप में खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ जहाँ उसे जूझना पड़ा वहीं पाकिस्तान को आसानी से हराकर सुपर 4 में पहुंची है। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के न होने के बावजूद बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हांगकांग के खिलाफ भारतीय गेंदबाज शुरू में विकेट हासिल नहीं कर पाए थे लेकिन अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या का बाहर होना भारतीय टीम के लिए जरुर बुरी खबर है।

बांग्लादेश

एशिया कप 2018: INDvsBAN: मैच प्रीव्यू: बांग्लादेश पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, ये हो सकती हैं दोनों की सम्भावित एकादश 3

बांग्लादेश की टीम एशिया कप की गत विजेता है और उसे फाइनल में भारत से ही हार मिली थी। बांग्लादेशी टीम के लिए यह मैच मुश्किल भरा हो सकता है। टीम को पहले आज अबू धाबी में अफगानिस्तान से भिड़ना है और फिर अगले ही दिन दुबई में भारत से मैच होगा। यूएई की गर्मी में ट्रैवल करने के साथ लगातार दो दिन मैच खेलना बांग्लादेश के लिए परेशानी खड़ी ककर सकता है।

टीम के प्रमुख तमीम इकबाल चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं लेकिन मुशफिकुर रहीम का फॉर्म टीम के लिए महत्वपूर्ण है। उनके गेंदबाजों ने भी श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

Advertisment
Advertisment

आमना-सामना

अभी तक वनडे मैचों में भारत और बांग्लादेश के बीच 34 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारत ने 27 जबकि बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं। 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया।

कहाँ होगा मैच

भारत और बांग्लादेश का यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितम्बर को भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बती रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, मोमिनुल हक, महमदुल्लाह, रुबेल हुसैन, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास (विकेट), मोसद्देक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन