ENGvsIND : लंच तक इंग्लैंड ने गंवाया सिर्फ एक विकेट, बना हुआ है इस भारतीय गेंदबाज का दबदबा 1

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम ने लंच तक 1 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं. एक मात्र विकेट सीरीज का पहला मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा को मिला.

अपने आखरी टेस्ट में कुक कर रहे शानदार बल्लेबाजी 

Advertisment
Advertisment

यह एलिस्टर कुक के लिए एक यादगार मैच है. वह अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. कुक ने इससे पहले अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी.

ENGvsIND : लंच तक इंग्लैंड ने गंवाया सिर्फ एक विकेट, बना हुआ है इस भारतीय गेंदबाज का दबदबा 2

कुक 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि दूसरे छोर पर मोईन अली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का एक मात्र विकेट कीटन जेनिंग्स के रूप में गिरा. जेनिंग्स 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविन्द्र जडेजा ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.

हनुमा विहारी ने किया डेब्यू 

Advertisment
Advertisment

सीरीज के इस आखरी मैच के लिए भारतीय टीम में कुल दो बदलाव किए गए हैं. रविचंद्रन अश्विन की जगह जहां रविंद्र जडेजा इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे हैं तो वहीं हनुमा विहारी ने डेब्यू किया है. विहारी का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है. हनुमा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है.

ENGvsIND : लंच तक इंग्लैंड ने गंवाया सिर्फ एक विकेट, बना हुआ है इस भारतीय गेंदबाज का दबदबा 3

63 फर्स्ट क्लास मैचों में हनुमा विहारी ने 59.79 की शानदार औसत से 5142 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 24 अर्द्धशतक लगाए. वहीं गेंदबाजी में विहारी ने 19 विकेट निकाले हैं.

जीत दर्ज कर भारत सम्मान के साथ दौरा ख़त्म करना चाहेगा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के साथ की थी. इसके बाद उसे वनडे सीरीज में हार का सामना करना और अब टेस्ट सीरीज में भी 3-1 से हार मिल चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम इस आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सम्मान के साथ दौरा ख़त्म करना चाहेगी.