किसने कहा स्टोक्स दुनिया की किसी टीम में जगह बना सकते हैं, फिर इंग्लैंड में क्यों नहीं 1

इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंग्लैंड टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो चुकी है, जो भारत के लिए आगामी मैचों में सिरदर्द साबित हो सकते हैं.

हालांकि इंग्लिश टीम के लिए भी मुसीबत कम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि लॉर्ड्स टेस्‍ट में बेन स्‍टोक्‍स की जगह शामिल किए गए क्रिस वोक्‍स के बेहतरीन प्रदर्शन किया था . वहीं पहले टेस्ट में बेन स्‍टोक्‍स ने गेंदबाजी में अच्‍छा प्रदर्शन किया था. बता दें वोक्‍स ने दूसरे टेस्‍ट में नाबाद शतक बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी अच्‍छा प्रदर्शन किया था.
किसने कहा स्टोक्स दुनिया की किसी टीम में जगह बना सकते हैं, फिर इंग्लैंड में क्यों नहीं 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की माने तो तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि , ‘ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में टीम का चयन करना मुश्किल होगा. सैम करन और क्रिस वोक्स ने पहले दो टेस्ट मैचों में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं और बेन स्टोक्स टीम में वापस आ रहे हैं, यह कोच और कप्तान के लिए एक मुश्किल फैसला होगा.

हरफनमौला स्टोक्स को झगड़े के मामले में ब्रिस्टल अदालत द्वारा निर्दोष करार दिए जाने के बाद इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया. बटलर ने कहा, ‘स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो दुनिया की ज्यादातर टीमों में जगह बना सकते हैं और वह उपलब्ध हैं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह टीम शीट पर शुरुआती नामों में वह जरूर शामिल होंगे. मैं उनके अभ्यास सत्र में शामिल होने का इंतजार कर रहा हूं.
किसने कहा स्टोक्स दुनिया की किसी टीम में जगह बना सकते हैं, फिर इंग्लैंड में क्यों नहीं 3

दूसरी ओर, लॉर्ड्स टेस्‍ट में टीम इंडिया की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. दूसरे टेस्‍ट में टीम ने जिस तरह से संघर्ष किए बिना ही हार स्‍वीकारी, उसे लेकर फैंस में नाराजगी के साथ-साथ निराशा भी है. लॉर्ड्स में संघर्षक्षमता के लिए जानी जाने वाली विराट कोहली की टीम को एक पारी और 159 रन की हार का सामना करना पड़ा था. टीम के प्रदर्शन से निराश फैंस के लिए कप्‍तान विराट कोहली ने फेसबुक पर एक संदेश शेयर किया है. इसमें उन्‍होंने खिलाड़ि‍यों और टीम के प्रति विश्‍वास कायम रखने की भावनाओं से भरी अपील की है.