भारत बनाम इंग्लैंड : पहला वनडे : भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का फैसला 1

रविवार से भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है और वो युग है विराट कोहली की कप्तानी की शुरुआत. भारतीय टीम के लिए इस साल की शुरुआत काफी चौकाने वाली रही, क्योंकि टीम के सबसे अनुभवी और सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया.अनुष्का शर्मा ने कहा विराट कोहली नहीं बल्कि यह भारतीय है सबसे हॉट

टीम इंडिया को कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम के साथ, तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. इस मैच पर सभी की नज़रे इस वजह से बनी हुई है और शायद इसलिए ही यह साल का सबसे बड़ा मुकाबला भी है, क्योंकि इस मैच के साथ विराट कोहली अपने कप्तानी के सफ़र का आगाज़ कर रहे है.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में ऑल राउंडर युवराज सिंह की वापसी तीन सालो बाद हुई है, तो वही  रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा भी एक साल के बाद भारतीय वनडे टीम का हिस्सा होंगे.

इंग्लैंड की टीम की बात करें, तो टेस्ट मैचों में मिली करारी शिकस्त के बाद मेहमान टीम के लिए अपनी लाज बचाने का यह आखिरी मौका है. टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए है, जिनसे टीम को एक नयी उर्जा ज़रूर मिली है, लेकिन इतिहास मेज़बान टीम इंडिया के साथ है.OMG: तो इसलिए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज के बुलाने पर भी नही युवराज की शादी से रहे नदारद

इंग्लैंड की टीम केवल एक बार भारत में आकर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही है और इस इतिहास को बदलने के लिए मॉर्गन की सेना को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.

पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारतीय टीम में पिछले मुकबले से तुलना की जाए, तो तीन बदलाव हुए है. रोहित शर्मा चोटिल है और इस वजह से उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. अक्षर पटेल भी चोटिल है और वो भी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम : 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...