INDvsESS : टी-रिपोर्ट: अंग्रेजो के सामने करुण नायर और जडेजा ने कराई बेईज्जती, तो ऋषभ पन्त ने जीता दिल 1

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एसेक्स के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. टॉस जीत कर भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 395 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एसेक्स की टीम ने दूसरे सेशन के ख़त्म होने तक 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं. माइकल काइल और ऋषि पटेल क्रमश 41 और 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

उमेश और इशांत को मिले विकेट 

Advertisment
Advertisment

INDvsESS : टी-रिपोर्ट: अंग्रेजो के सामने करुण नायर और जडेजा ने कराई बेईज्जती, तो ऋषभ पन्त ने जीता दिल 2

एसेक्स के तीन विकेट गिरे. जिसमें से पहला विकेट तेज गेंदबाज उमेश यादव ने निक ब्राउनी को एलबीडब्लू आउट कर लिया. जबकि दूसरा विकेट इशांत शर्मा ने वरुण चोपड़ा को एलबीडब्लू आउट कर अपने नाम किया. वहीं तीसरा विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया.

भारत की पहली पारी में लगे पांच अर्द्धशतक 

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से पांच अर्द्धशतक लगे. जिसकी मदद टीम 395 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 53 और विराट कोहली ने 68 रनों की पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने 51 और 58 रन बनाए. सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी दिनेश कार्तिक ने खेली.

Advertisment
Advertisment

कार्तिक ने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना किया. जिसमे 14 चौके लगाए. वहीं टेस्ट में डेब्यू कर रहे रिषभ पंत ने 26 गेंदों पर तेज तर्रार 34 रनों की नाबाद पारी खेली.

INDvsESS : टी-रिपोर्ट: अंग्रेजो के सामने करुण नायर और जडेजा ने कराई बेईज्जती, तो ऋषभ पन्त ने जीता दिल 3

धवन और पुजारा ने किया निराश

शिखर धवन और पुजारा की बल्लेबाजी ने भारत के लिए थोड़ी चिंताएं बढ़ाई हैं. धवन जहां जीरो पर ही आउट हुए तो वहीं पुजारा एक रन ही बना पाए.

चेतेश्वर पुजारा अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने से पहले इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. मगर जब वह अफगानिस्तान के साथ मैच के बाद वापस काउंटी क्रिकेट से जुड़े तो वह रन बना पाए. अब एक बार फिर वह रन बनाने में असफल हुए हैं. ऐसे में उनकी फॉर्म एक चिंता का विषय बन सकती है.