भारतीय टीम में गुटबाजी की एक और तस्वीर आई सामने, रोहित और शिखर दिखे विराट ग्रुप से अलग 1

भारत बनाम वेस्टइंडीज का मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा लाख चाहें छुपा ले आपसी नाराजगी को लेकिन एक वक्त के बाद वह खुद ब खुद उभर कर सामने आ ही जाती है।कल ही विराट कोहली ने प्रेंस काफ्रेंस करके भले ही अपनी चुप्पी तोड़ी हो कि उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। लेकिन जैसे की अभी हालात है।उससे तो यह पता ही लग रहा है कि टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ तो अनबन चल रही है।

India vs West Indies

Advertisment
Advertisment

फोटो वार से कर रह एक-दूसरे पर वार

दोनों कप्तान और उपकप्तान एक-दूसरे पर फोटोवार कर रहे है। उससे तो यही पता चल रहा है कि दोनों कप्तानों के बीच कुछ तो है जो इनके बीच ठीक नहीं चल रहा है।अभी हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के साथ एक फोटो साझा की थी। जिसमें सबलोग थे लेकिन टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और  शिखर धवन नहीं थे।

भारतीय टीम में गुटबाजी की एक और तस्वीर आई सामने, रोहित और शिखर दिखे विराट ग्रुप से अलग 2 India vs West Indies

 

वहीं अभी हाल ही में शिखर धवन ने अपने ट्विटर एकाउट से एक फोटो साझा की है जो वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने से कुछ समय पहले ली गई है। जिसमें केवल वहीं दोनों खिलाड़ी दिख रहे है।बाकि के प्लेयर खासतौर पर विराट कोहली नहीं दिख रहे है।जिससे यह अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि कुछ तो बात है जो टीम इंडिया के अंदर चल रही है।

Advertisment
Advertisment

लोगों ने की ट्विट की जमकर तारीफ,लेकिन आलोचनाओं की नहीं रही कोई कमी

इस फोटो को साझा करते ही हजारों लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए।जिनमें से कई लोगों ने तो उनकी जमकर तारीफ की वही कुछ लोग ऐसे भी थे जो आलोचनाएं करने से भी पीछे नहीं हटे। वहीं एक कमेंट द्वारा उनसे पूछा गया कि विराट किधर है। वहीं एक कमेंट द्वारा उनसे पूछा गया कि क्यों आग में घी डाल रहे हो।

शिखर धवन ने की वर्ल्ड कप के बाद वापसी

शिखर धवन और रोहित शर्मा की हिट जोड़ी सलामी बल्लेबाजी करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पिच पर उतरेंगी।शिखर धवन ने तो क्रिकेट की पिच पर वर्ल्ड कप के बाद एक तरह से वापसी है।हालांकि आपकों बता दे कि आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते समय धवन को चोट लग गई थी। उनका अंगूठा टूट गया था। जिसके कारण उनकी भारत वापसी हो गई थी।

India vs West Indies

उसके बाद उनकी टीम में खेलने व न खेलने पर आशकांओं के बादल छाए हुए थे। जो अब पूरी तरह छट चुके है।धवन ने यह फोटो रोहित शर्मा के साथ टीम के प्रस्थान के पहले ली थी।

रोहित शर्मा और शिखर धवन का प्रदर्शन है शीर्ष स्तर पर

India vs West Indies

शिखर धवन और रोहित शर्मा का प्रर्दशन अब तक का सबसे शीर्ष स्तर पर है। वहीं 2013 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान  इन भारतीय बल्लेबाजों ने अपना गजब का प्रदर्शन दिखाया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ 105 पारियों में 45.44 की औसत से 4726 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 13 अर्धशतक जड़े थे।