भारत vs न्यूजीलैंड : वन-डे सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी नजरें 1

सुरेश रैना

suresh

Advertisment
Advertisment

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने नीली जर्सी में लंबे समय बाद वापसी की है। रैना ने आखिरी मैच 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। मैन विद ए गोल्डन आर्म के नाम से मशहूर रैना को ऑलराउंड शैली के कारण भारतीय टीम में चुना गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है। और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनसे शानदार पारी की उम्मीद है।

29 वर्षीय का इंडिया ग्रीन के साथ सफर शानदार रहा जहां उन्होंने कुछ अर्धशतक जमाए और वह अच्छे टच में नजर आए।

सुरेश रैना को भारतीय टीम ट्रम्प कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं और वह आक्रमक शॉट खेलकर पारी का दमदार अंत भी कर सकते हैं। 94 के करीब का उनका स्ट्राइक रेट सब बयान करता हैं। एक बार वह क्रीज पर जम जाए तो विरोधी टीम की खैर नहीं। भारतीय टीम से लगभग एक वर्ष बाहर रहने के बाद रैना का इरादा अपनी काबिलियत साबित करने का होगा और वह अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे।

29 वर्षीय बल्लेबाज हालांकि बुखार के कारण पहला वन-डे नहीं खेल सकेंगे।

Advertisment
Advertisment

tiwarymadan

I am ankur tiwari an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport ms dhoni and suresh raina in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for delhi and...