रिकार्ड्स: आज अश्विन ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बने नम्बर 1 भारतीय खिलाड़ी 1

3rd टेस्ट के चौथे दिन भारत ने मेहमान न्यूज़ीलैण्ड को 321 रनों से हराया क्लीन स्वीप कर दिया हैं. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में भारत ने कल के स्कोर 18/0 से खेलना शुरू किया और 216/3 का स्कोर बनाकर पारी घोषित किया. जिसके बाद न्यूज़ीलैण्ड को जीत के लिए 475 रनों का लक्ष्य मिला.

जिसके जवाब में न्यूज़ीलैण्ड के पूरी आश्विन के सामने बेबस नहीं आई, और केवल 153 रनों का ढेर हो गई. भारत ने मैच 321 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन को लेकर ये क्या कह गए कप्तान विराट कोहली

संक्षिप्त स्कोर: भारत– 557/5 decl. (विराट कोहली 211, अजिंक्य रहाणे 188, ट्रेंट बोल्ट 2/113) & 216/3 decl. (चेतेश्वर पुजारा 101 नाबाद, गौतम गंभीर 50, जीतन पटेल 2/56)

न्यूज़ीलैण्ड- 299/10 (मार्टिन गुप्टिल 72, जिमी निशम 71, रविचंद्रन आश्विन 6/81) & 153/10 (रॉस टेलर 32, मार्टिन गुप्टिल 29, रविचंद्रन 7/59)

3 टेस्ट के चौथे दिन बने महत्वपूर्ण रिकार्ड्स पर के नज़र:-

Advertisment
Advertisment

1) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में कुल 217 रन (पहली पारी 200 और दूसरी पारी में 17) बनाये. एक टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया 5वें सबसे ज्यादा रन हैं.

2) भारत ने मैच में कुल 773 रन बनाएं. (पहली पारी में 557/5 decl. और दूसरी पारी में 216/3 decl.) भारतीय सरजमी न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध बनाया गया भारत के सबसे अधिक स्कोर हैं. इससे पहले भारत ने वर्ष 2010 में अहमदाबाद के मैदान पर 753 रन बनाएं थे. (पहली पारी में 487 और दूसरी पारी 266 रन)

यह भी पढ़े: अगर रोहित शर्मा ने नहीं किया होता ऐसा तो प्रवीण कुमार नहीं बन पाते क्रिकेटर

भारत द्वारा बनाया गया 773 रनों का समस्त टोटल न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध ओवरआल तीसरा सबसे बड़ा टोटल हैं.

3) मैच में भारत के कुल 8 विकेट (पहली पारी 5 और दूसरी पारी में 3) गिरे. न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में भारत का गिरने वाले यह सबसे कम विकेट हैं.

4) न्यूज़ीलैण्ड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने मैच में कुल 208 रन (पहली पारी में 1/117 और दूसरी पारी में 0/71) लुटाये. सैंटनर भारत के विरुद्ध एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले न्यूज़ीलैण्ड के तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं.

सैंटनर से पहले 2 दोनों मौको पर स्पिनर डेनियल विटोरी के नाम सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड हैं. वर्ष 1999 अहमदाबाद में विटोरी ने 223 रन (पहली पारी में 4/200 और दूसरी पारी में 0/23) दिए, जबकि वर्ष 2003 में अहमदाबाद के मैदान पर विटोरी ने 209 रन (पहली पारी में 2/128 और दूसरी पारी में 1/81) दिए.

5) भारत ने न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध चौथी पारी में 475 रनों का लक्ष्य रखा, जोकि टेस्ट इतिहास में भारतीय सरजमी पर न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध सबसे बड़ा लक्ष्य हैं.

6) मैच में अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में छठी बार एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. सबसे ज्यादा मौको पर एक टेस्ट में 10 विकेट लेने के मामले में अश्विन भारत के दुसरे गेंदबाज़ बन गये हैं. भारत के लिए पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट करियर के दौरान सर्वाधिक 8 मौको पर एक टेस्ट 10 विकेट लेने रिकॉर्ड बनाया हैं.

यह भी पढ़े: विडियो: आउट होने के बाद दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐसे व्यक्त किया अपना गुस्सा

7) भारतीय स्पिनर अश्विन ने न्यूज़ीलैण्ड की दुसरे पारी के दौरान 13.5-2-59-7 की शानदार गेदबाजी किया. न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध एक भारतीय गेंदबाज़ द्वारा किया गया तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन हैं. इससे पहले वर्ष 1965 के दिल्ली के मैदान पर श्रीनिवास वेंकेटाराघवन ने 8/72 जबकि 1976 में ऑकलैंड के मैदान पर इरापल्ली प्रसन्ना ने 8/76 का प्रदर्शन किया हैं.

अश्विन ने मैच कुल 41.1-7-140-13 (पहली पारी 27.2-5-81-6 और दूसरी पारी में 13.5-2-59-7) का प्रदर्शन किया. एक टेस्ट मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध यह सबसे अच्छा प्रदर्शन हैं. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड अश्विन के नाम था, अश्विन ने वर्ष 2012 में हैदराबाद के मैदान 43.2-14-85-12 की शानदार गेंदबाजी किया था.

8) मैच में कुल न्यूज़ीलैण्ड के 6 बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए. टेस्ट इतिहास में भारत के विरुद्ध दूसरा मौका है जब न्यूज़ीलैण्ड के 6 या इससे ज्यादा बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए हैं.

9) भारत ने मैच 321 रनों से जीता, जोकि भारतीय इतिहास की दूसरी सबसे जीत (रनों द्वारा) हैं. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वर्ष 2015 में दिल्ली के मैदान पर 337 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़े: हरभजन ने एक बार फिर साधा अश्विन पर निशाना

10) भारतीय स्पिनर अश्विन मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया. यह अश्विन के करियर का यह 7वाँ मैन ऑफ़ द मैच और 7 वाँ मैन ऑफ़ द सीरीज रहा. अश्विन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज सचिन तेंदुलकर कों पछाड़ कर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है.

भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने 5-5 बार मैन ऑफ़ द सीरीज जीती हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.