INDvsNZ: LUNCH REPORT- कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की हुई सधी शुरुआत, विकेट के तरसे भारतीय गेंदबाज, जाने कैसा है लंच तक का हाल 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जा रहा है, जहां मैच पांचवें और अंतिम दिन  मेहमान टीम भारत के द्वारा दिए गए 284 रन के स्कोर का पीछा करते हुए लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 79 का स्कोर बना लिया है।

कानपुर टेस्ट, पांचवें दिन लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर- 79/1

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 234 रन के स्कोर पर पारी घोषित करते हुए कीवी टीम के सामने 284 रन का मजबूत और मुश्किल लक्ष्य सेट किया।

Advertisment
Advertisment

INDvsNZ: LUNCH REPORT- कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की हुई सधी शुरुआत, विकेट के तरसे भारतीय गेंदबाज, जाने कैसा है लंच तक का हाल 2

इसके जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने चौथे दिन अंतिम पलों में शुरुआती झटका देते हुए पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विल यंग को निपटा लिया। चौथे दिन न्यूजीलैंड को 3 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था। लेकिन पांचवें और अंतिम दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने कुछ बेहतर इटेंट दिखाया है।

न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन की अच्छी शुरुआत

पहले टेस्ट मैच में मुकाबला काफी बेहतरीन रहा, जहां मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन के स्कोर 1 विकेट पर 4 रन से आगे खेलना शुरू किया। उम्मीद थी कि भारत आखिरी दिन शुरुआत में ही कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल देगी।

INDvsNZ: LUNCH REPORT- कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की हुई सधी शुरुआत, विकेट के तरसे भारतीय गेंदबाज, जाने कैसा है लंच तक का हाल 3

Advertisment
Advertisment

लेकिन कीवी टीम के लिए नाबाद बल्लेबाज टॉम लाथम और नाइटवॉचमैन के रूप में आए विल सोमरविल ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी संभल कर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए देखते ही देखते अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली।

लाथम-सोमरविल डटे, भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे

टॉम लाथम एक तरफ से पहली पारी में खेलने वाली लय को बरकरार रखे हुए थे, तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज विल सोमरविल जो नाइटवॉचमैन के रूप में आए थे लेकिन उन्होंने एक बल्लेबाज जैसा रुतबा क्रीज पर दिखाया। भारत की गेंदबाजी का सोमरविल ने बहादुरी से सामना किया।

INDvsNZ: LUNCH REPORT- कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की हुई सधी शुरुआत, विकेट के तरसे भारतीय गेंदबाज, जाने कैसा है लंच तक का हाल 4

न्यूजीलैंड की पारी को इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पांचवें दिन लंच तक तो काफी संभाल कर रखा और कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच तक खेल खत्म होने तक टॉम लाथम और सोमरविल आपस में 32 ओवर में 76 रन की साझेदारी कर चुके हैं। लाथम  96 गेंद में 35 रन बनाकर मौजूद हैं, तो वहीं 109 गेंद में 36 रन की पारी से सोमरविल उनका साथ दे रहे हैं। न्यूजीलैंड ने लंच तक 35 ओवर में 79 रन बना डाले हैं, और वो अब लक्ष्य से 205 रन दूर हैं।