भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए ही खतरा बन सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

भारत -न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (18 नवंबर) से हो रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं गए हैं। उनके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।भारत के तरफ से टी20 सीरीज में बहुत से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टी20 सीरीज में कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं। बता दें कि भारत को अगर यह सीरीज जीतना है तो इन तीन खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा.

अक्षर पटेल

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए ही खतरा बन सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, टीम इंडिया की हार का बनेंगे कारण 1

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2022 के दौरान अक्षर पटेल को रविन्द्र जडेजा की जगह पर टीम में जगह मिली है। हालाँकि अक्षर पटेल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलु श्रृंखला में शानदार रहा था, लेकिन टी20 विश्व कप में अक्षर पटेल का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब था। बता दें कि अक्षर पटेल ने टी20 विश्व कप में 3 विकेट ही चटका सके थे। अगर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी प्रदर्शन को नही सुधारते हैं तो उनकी भारतीय टीम से छुट्टी हो सकती है।

भुवनेश्वर कुमार

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए ही खतरा बन सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, टीम इंडिया की हार का बनेंगे कारण 2

भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार के पास स्विंग गेंदबाजी की कला है। लेकिन बीते टी20 विश्व कप में भुवनेश्वर कुमार लय में नज़र नहीं दिख रहे हैं। बता दें कि टी20 विश्व कप में भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 विकेट ही हासिल किए थे। अगर भुवनेश्वर कुमार अपने खेल में सुधार नहीं करते हैं तो न्यूजीलैंड में भारत का सीरीज हारना तय हो जाएगा।

उमरान मलिक

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए ही खतरा बन सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, टीम इंडिया की हार का बनेंगे कारण 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सबसे तेज़ गेंदबाज उमरान मलिक का डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ हुआ था उस सीरीज में भी हार्दिक पंड्या ही कप्तान थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में उमरान मलिक अभी तक सिर्फ 3 ही मैच खेल पाए हैं. इन तीन मैचों में उमरान मलिक ने 2 ही विकेट लिए थे और उनकी इकनॉमी 12.44 की थी. इस महंगी इकनॉमी से उमरान टीम के लिए मैच विनर साबित नहीं हो सकते। इसलिए उमरान मलिक को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी न्यूजीलैंड से भारत सीरीज जीत सकता है।