Asia Cup, INDvsPAK: 21 ओवर शेष रहते ही भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, देखे स्कोर बोर्ड 1

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप का पांचवा मैच खेला गया। भारत ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए। शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद की जगह हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई।

शुरुआत में ही लड़खड़ाई पाक पारी

Asia Cup, INDvsPAK: 21 ओवर शेष रहते ही भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, देखे स्कोर बोर्ड 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान को लगातार शानदार शुरुआत देने वाले सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान को भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में ही पवेलियन भेज दिया। इमाम ने 2 रन बनाये जबकि फखर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद बाबर आजम और शोएब मलिक ने पाक की पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। कुलदीप यादव ने बाबर आजम (47) को बोल्ड कर साझेदारी तोड़ी।

Asia Cup, INDvsPAK: 21 ओवर शेष रहते ही भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, देखे स्कोर बोर्ड 3

बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी पूरी तरह पटरी से उतर गई। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 162 रनों पर ऑल आउट हो गई। बाबर आजम के शोएब मालिक ने 43 और फहीम अशरफ ने 21 रनों की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 3-3 विकेट लिए वहीं जसप्रीत बुमराह को 2 और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।

भारत की शानदार शुरुआत

Asia Cup, INDvsPAK: 21 ओवर शेष रहते ही भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, देखे स्कोर बोर्ड 4

Advertisment
Advertisment

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के लिए मोहम्मद आमिर और उस्मान खान के खिलाफ रन बनाना काफी चुनौती का काम था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के इरादे कुछ और ही थे। अपने चितपरिचित अंदाज में धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर टूट कर पड़े। शिखर धवन ने भी उनका काफी अच्छा साथ दिया। रोहित 39 गेंदों में 52 रनों की पारी खेल शादाब खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने 6 चौके और 3 आसमानी छक्के जमाये। रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी बनाई।

टीम का स्कोर 100 के पार होने के बाद शिखर धवन ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए। उन्होंने 46 रनों की पारी खेली। इसके बाद अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया रायडू ने 31 और कार्तिक 31 ने रन बनाये। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।