IND vs SA: 1st टेस्ट: STATS: दूसरे दिन जमकर बोला मयंक अग्रवाल का बल्ला बने 5, 10 या 15 नहीं पूरे 24 बड़े कीर्तिमान 1

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया. दूसरे दिन रोहित शर्मा और मयंक अगरवाल ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी खेल प्रेमियों को नवरात्री का शानदार उपहार दिया. रोहित ने जहाँ 176 रनों की पारी खेली, तो मयंक अगरवाल 215 रन बनाने में कामयाब हुए. भारतीय टीम ने अपनी पारी 502/7 के स्कोर पर घोषित की.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन रहा. दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी भी भारत से 463 रन पीछे हैं.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते ही, एक नजर विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में बने कुछ रिकार्ड्स पर

IND vs SA: 1st टेस्ट: STATS: दूसरे दिन जमकर बोला मयंक अग्रवाल का बल्ला बने 5, 10 या 15 नहीं पूरे 24 बड़े कीर्तिमान 2

1 . रोहित शर्मा (176) टेस्ट क्रिकेट में यह रोहित शर्मा का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. पहला 177 बनाम वेस्टइंडीज, 2011.

2 . मयंक अगरवाल (215) किसी भी भारतीय खिलाड़ी का दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध यह दूसरा सबसे बढ़िया स्कोर रहा. पहले स्थान पर वीरेंद्र सहवाग (319) का नाम आता हैं. वही रोहित शर्मा (176) का नाम अब तीसरे पायदान पर आता हैं.

3 . मयंक अगरवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी निभाई. किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी की दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध यह सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली. इस मामले में मयंक और रोहित की जोड़ी ने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर (218 कानपुर, 2004) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

Advertisment
Advertisment

4 .  मयंक अगरवाल और रोहित शर्मा (317) भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी सलामी जोड़ी द्वारा बनाई गई यह सबसे बड़ी साझेदारी रही.

पिछला रिकॉर्ड : एंड्रू हडसन और गैरी कर्स्टन (236 कोलकाता, 1996).

IND vs SA: 1st टेस्ट: STATS: दूसरे दिन जमकर बोला मयंक अग्रवाल का बल्ला बने 5, 10 या 15 नहीं पूरे 24 बड़े कीर्तिमान 3

5 . रोहित शर्मा (176) अपनी इस ऐतिहासिक पारी में शर्मा की ने कुल 6 छक्के लगाये. यह पहला ऐसा मौका रहा, जब रोहित शर्मा ने अपनी एक टेस्ट पारी में पांच या उससे अधिक छक्के लगाये हो.

6 . रोहित शर्मा (176) को क्विंटन डी कॉक ने केशव महाराज की गेंद पर स्टंप आउट किया. रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए.

7 . रोहित शर्मा (176) बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी पहली ही टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने.

बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी पहली ही टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी स्कोर बनाम साल
ब्रेंडन कुरुप्पू 201* न्यूजीलैंड 1987
ग्रीम स्मिथ 200 बांग्लादेश 2002
शिखर धवन 187 ऑस्ट्रेलिया 2013
रोहित शर्मा 176 दक्षिण अफ्रीका 2019

IND vs SA: 1st टेस्ट: STATS: दूसरे दिन जमकर बोला मयंक अग्रवाल का बल्ला बने 5, 10 या 15 नहीं पूरे 24 बड़े कीर्तिमान 4

8 . मयंक अगरवाल और रोहित शर्मा (317) यह दूसरा ऐसा मौका रहा,  जब किसी जोड़ी ने पहली बार टेस्ट में पारी की शुरुआत करते हुए इतना बड़ा स्कोर बनाया हो. पहले स्थान पर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ (410 बनाम पाकिस्तान, 2006) का नाम आता हैं.

9 . मयंक अगरवाल और रोहित शर्मा (317) यह सिर्फ तीसरा ऐसा अवसर रहा, जब टीम इंडिया की तरह से किसी ओपनिंग जोड़ी ने 300+ की साझेदारी बनाई हो.

टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज 300 या उससे अधिक रनों की साझेदारी बनाने वाली जोड़ी:

सलामी जोड़ी रन बनाम मैदान, साल
पंकज रॉय – वीनू मांकड़ 413 न्यूजीलैंड चेन्नई, 1956
वीरेंद्र सहवाग – राहुल द्रविड़ 410 पाकिस्तान लाहौर, 2006
रोहित शर्मा – मयंक अगरवाल 317 दक्षिण अफ्रीका विशाखापत्तनम, 2019

IND vs SA: 1st टेस्ट: STATS: दूसरे दिन जमकर बोला मयंक अग्रवाल का बल्ला बने 5, 10 या 15 नहीं पूरे 24 बड़े कीर्तिमान 5 

10 मयंक अगरवाल का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक रहा.

11 . मयंक अगरवाल और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों ने शतक जमाए. भारतीय क्रिकेट इतिहास का यह 10वां ऐसा मौका रहा, जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट पारी में शतक लगाया हो.

12 .  मयंक अगरवाल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 86वें खिलाड़ी बने.

13 . विराट कोहली (20) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विराट ने अपने 9 हजार रन पूरे किये. अभी तक कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में (9018) रन बना चुके हैं.

IND vs SA: 1st टेस्ट: STATS: दूसरे दिन जमकर बोला मयंक अग्रवाल का बल्ला बने 5, 10 या 15 नहीं पूरे 24 बड़े कीर्तिमान 6

14 . सेनुरण मुथुसमी ने विराट कोहली को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली विकेट हासिल की.

15 .  मयंक अगरवाल ने अपने शतक को दोहरे शतक में बदला. टेस्ट क्रिकेट में मयंक का यह पहला, जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक रहा.

16 . मयंक अगरवाल (215) टीम इंडिया के चौथे ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया हो. मयंक से पहले दिलीप सरदेसाई (200* बनाम न्यूजीलैंड, 1965), विनोद कांबली (224 बनाम इंग्लैंड, 1993) और करुण नायर (303 बनाम इंग्लैंड, 2016) के नाम आता हैं.

17 . मयंक अगरवाल और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों ने 12 छक्के लगाये. यह पहला मौका रहा, जब टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने एक पारी में आठ या उससे छक्के लगाये हो.

IND vs SA: 1st टेस्ट: STATS: दूसरे दिन जमकर बोला मयंक अग्रवाल का बल्ला बने 5, 10 या 15 नहीं पूरे 24 बड़े कीर्तिमान 7

18 . मयंक अगरवाल और रोहित शर्मा (12 छक्के) यह पहली ऐसी सलामी जोड़ी रही, जिसने किसी एक पारी में 12 छक्के लगाये हो. पिछला रिकॉर्ड मैथ्यू हैडन और जस्टिन लैंगर (11 छक्के बनाम ज़िम्बाब्वे, 2004) और ब्रेंडन मैकुलम और टॉम लाथम (11 छक्के बनाम पाकिस्तान, 2014)

19 . भारतीय सरजमी पर अपनी पहली ही पारी में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अगरवाल दूसरे खिलाड़ी बने. पहले डीन जोन्स (210) का नाम आता हैं.

20 . मयंक अगरवाल (215) साल 2009 के बाद यह पहला ऐसा मौका रहा, जब टीम इंडिया के किसी सलामी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया हो. साल 2009 में आखिरी बार वीरेंद्र सहवाग (293 बनाम श्रीलंका) दोहरा शतक बनाया था.

21 . टीम इंडिया 502/7 साल 2016 के बाद यह 14वां मौका रहा जब भारतीय टीम ने 500 या उससे अधिक का स्कोर बनाया हो.

IND vs SA: 1st टेस्ट: STATS: दूसरे दिन जमकर बोला मयंक अग्रवाल का बल्ला बने 5, 10 या 15 नहीं पूरे 24 बड़े कीर्तिमान 8

22 . भारत (502/7) दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टीम इंडिया का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा.

23 . टीम इंडिया (502/7) यह 27वां ऐसा अवसर रहा जब विराट कोहली ने पारी घोषित की हो. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी घोषित करने वाले कोहली विश्व के पांचवें कप्तान बने. विराट कोहली से पहले ग्रीम स्मिथ (49), रिकी पोंटिंग (34), एलन बॉर्डर (31) और माइकल क्लार्क (27) के नाम आते हैं.

24 . मयंक अगरवाल और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 615 गेंद खेली. यह भारत की दूसरी ऐसी सलामी साझेदारों की जोड़ी रही जिन्होंने इतनी गेंदे खेली हो. पहले स्थान पर सुनील गावस्कर और चेतन चौहान (706 बनाम इंग्लैंड, 1979) का नाम आता हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.