आज का दूसरा मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बिच इंदौर के होल्कर में खेला गया, टॉस जीतकर भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, लेकिन भारत का शुरुआत काफी खराब रहा, और रोहित शर्मा मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गये, रोहित के आउट होने के बाद रहाने ने धवन के साथ सम्भलकर धीरे खेलना शुरू किया, लेकिन इससे भारत को कोई फायदा नहीं हुआ, क्यूंकि धवन 34 गेंदों में मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गये, इस समय भारत का स्कोर 12.3 ओवर में 59 रन पर 2 विकेट था, अब कप्तान धोनी ने कोहली को बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन आज कोहली फिर वहीं गलती कर गये, और मात्र 12 रन बनाकर रन आउट हुए, हालाँकि कोहली का ये रन आउट काफी सवाल खड़ा कर गया.

कोहली के आउट होने के बाद कप्तान धोनी खुद बल्लेबाजी के लिए आये, लेकिन अभी वो अपने आप को पूरी तरह से पिच से सामंजस्य बैठा सकते उसके पहले ही रहाने अपना अर्द्धशतक पूरा कर क्लीन बोल्ड हो गये, अब रैना धोनी के साथ मैदान पर थे, लेकिन आज रैना ने फिर निराश किया, और फिर 0 पर आउट हुए. रैना के आउट होने के बाद कप्तान धोनी ने पुच्छ्ले बल्लेबाजो के साथ मिलकर शानदार पारी खेली, और भारत को 104 पर 5 विकेट से 50 ओवर में 247 पर 9 विकेट के साथ सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया, धोनी ने 86 गेंदों में 7 चौको और 4 छक्को की मदद से 92 रनों की नाबाद पारी खेली, इसमें धोनी का साथ हरभजन ने 22 जबकि भुवनेश्वर ने 14 तो अक्षर ने 13 रन बनाकर दिया.

Advertisment
Advertisment

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम ने जोरदार शुरुआत किया, लेकिन अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर अमला को पवेलियन भेज कर पहला झटका दे डाला, उस समय साउथ अफ्रीका 6.4 ओवर में 40 रन बना चूका था, अभी इससे साउथ अफ्रीका सम्भल पाता उससे पहले ही हरभजन ने डी-कॉक को भी चलता किया, अब साउथ अफ्रीका 52 रन बना चुकी थी, और क्रीज पर थे, ड्यूमनी और ड्यूप्लेसिस और दोनों ने सम्भलकर खेलना शुरू किया और साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी साझेदारी निभाई, और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी किया, लेकिन इस साझेदारी का अंत ड्यूमनी के आउट होने से हुआ ड्यूमनी ने 36 रन बनाये, अब डिविलियर्स बल्लेबाजी के लिए आये और ड्यूप्लेसिस के साथ खेलना शुरू किया, लेकिन अभी ये दोनों सम्भल पाते उससे पहले ही अक्षर ने 51 के निजी स्कोर पर ड्यूप्लेर्सिस को कोहली के हाथो कैच करा दिया, अब बल्लेबाजी के लिए मिलर आये, लेकिन अभी मिलर अपने आप को सम्भालते उससे पहले ही भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें बिना खाता खोले धोनी के हाथो कैच करा कर साउथ अफ्रीका को एक और झटका दिया, अभी इन झटको से साउथ अफ्रीका उबर ही रही थी, कि मोहित शर्मा की गेंद पर कोहली ने कप्तान डिविलियर्स का शानदार कैच लेकर भारत की पकड़ मजबूत कर दी.

डिविलियर्स के आउट होने के बाद बेहारडीन ने स्टेन के साथ साउथ अफ्रीका को सम्भालने की कोशिस की लेकिन अब उमेश यादव ने स्टेन को कोहली के हाथो कैच करा पवेलियन का टिकट कटाया, अब बेहारडीन ने रबादा के साथ मिलकर एक और कोशिश की लेकिन हरभजन ने अपने अंतिम ओवर में बेहारडीन को धोनी के हाथो कैच करा कर मैच भारत के पाले में डाल दिया. उस समय तक साउथ अफ्रीका 39.3 ओवर में 200 रन बना चूका था, लेकिन उसके पास सिर्फ 2 ही विकेट थे.

उसके बाद साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका, और पूरी टीम मात्र 

Advertisment
Advertisment

 

संछिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 225/9, 50 ओवर में (धोनी 92, रहाने 51, स्टेन 10-49-3)

साउथ अफ्रीका: 225/10, 43.4 ओवर (ड्यूप्लेसिस 51, ड्यूमनी 36, अक्षर 10-39-3)

परिणाम: भारत 22 रनों से विजयी