भारत ने आज अंतिम और निर्णायक मैच में टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करनी शुरू किया, साउथ अफ्रीका की शुरूआत अमला और डीकॉक ने किया अमला जल्दी आउट हो गये लेकिन डीकॉक ने शानदार शतक लगाया, उसके बाद आये नये बल्लेबाज ड्यूप्लेसिस ने मात्र 115 गेंदों में 133 तो कप्तान डिविलियर्स ने मात्र 61 गेंदों में 119 रन बना डाले, बाकी साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इन तीनो की शानदार शतक के बदौलत साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में 438 रन बनाने में सफल रही.

 

Advertisment
Advertisment

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही, पहले रोहित तो फिर कोहली तेज खेलने के चक्कर में आउट हुए हालाँकि रहाने और धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की, धवन ने 60 तो रहाने ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, इन दोनों के अलावा आये हुए बल्लेबाजो में सिर्फ रैना और धोनी ही 2 अंको तक पहुंच सके, रैना ने 12 तो धोनी ने 27 रन बनाये, और इस तरह से पूरी टीम 36 ओवर में मात्र 224 रनों पर सिमट गयी.

 साउथ अफ्रीका की तरफ से रबादा ने 4, तो स्टेन ने 3 और ताहिर ने 2 विकेट लिए, जबकि भारत को पहला झटका देने वाले काइल एबोट को 1 ही विकेट मिला.

संछिप्त स्कोरकार्ड:

साउथ अफ्रीका:  438/4, 50 ओवर में (डी कॉक 109, ड्यूप्लेसिस 133, डिविलियर्स 119)

Advertisment
Advertisment

भारत: 224/10, 36 ओवर (रहाने 87, धवन 60, रबादा 7-41-4)

परिणाम: साउथ अफ्रीका 214 रनों से विजयी